Gujarat Exclusive > देश-विदेश > दिल्ली के सरोज अस्पताल में कोरोना विस्फोट, 80 डॉक्टरों की रिपोर्ट पॉजिटिव, एक की मौत

दिल्ली के सरोज अस्पताल में कोरोना विस्फोट, 80 डॉक्टरों की रिपोर्ट पॉजिटिव, एक की मौत

0
333

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना की चपेट में लोगों की जिंदगियां बचाने वाले डॉक्टर भी आ रहे हैं. मिल रही जानकारी के अनुसार दिल्ली के सरोज सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के 80 कर्मचारी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. इनमें से एक डॉक्टर की इलाज के दौरान मौत हो गई. कुछ डॉक्टरों का अभी इलाज जारी है जबकि अन्य को होम आइसोलेशन में रहने का निर्देश दिया गया है. Saroj Hospital doctor corona infected

कोरोना से अब डॉक्टर भी नहीं सुरक्षित

मिल रही जानकारी के अनुसार सरोज सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के वरिष्ट डॉक्टर एके रावत का शनिवार देर रात कोरोना वायरस की वजह से निधन हो गया. जबकि 80 स्वास्थ्य कर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अस्पताल में होने वाले कोरोना विस्फोट की वजह से फिलहाल ओपीडी सेवा को बंद कर दिया गया है. कोरोना की चपेट में आने के बाद जिन डॉक्टरों की हालत गंभीर बनी हुई है उनका इलाज चल रहा है. बाकी को होम क्वरांटीन किया गया है. Saroj Hospital doctor corona infected

सरोज अस्पताल के एक डॉक्टर की मौत 80 की रिपोर्ट पॉजिटिव Saroj Hospital doctor corona infected

गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली एम्स के कुछ डॉक्टर कोरोना से संक्रमित पाए गए थे. उससे भी पहले सफदरजंग अस्पताल के दो रेजिडेंट डॉक्टरों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. बताया गया था कि अस्पताल में कोविड-19 मरीजों का इलाज कर रही टीम में शामिल एक डॉक्टर ड्यूटी के दौरान संक्रमित हुआ है. वहीं, जैवरसायन विभाग में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में तृतीय वर्ष की छात्रा, महिला रेजिडेंट डॉक्टर के भी संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. Saroj Hospital doctor corona infected

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-67/