Gujarat Exclusive > यूथ > मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान के स्वास्थ्य में सुधार, कोरोना टेस्ट नेगेटिव

मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान के स्वास्थ्य में सुधार, कोरोना टेस्ट नेगेटिव

0
538

पिछले शनिवार को सांस लेने में तकलीफ के बाद बॉलीवुड की जानी-मानी कोरियोग्राफर सरोज खान को अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन अब उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है. निर्देश कुणाल कोहली ने बुधवार को सरोज खान के स्वास्थ्य को लेकर एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कोरियोग्राफर की हालिया स्थिति की जानकारी दी.

कुणाल ने साथ ही बताया कि सरोज खान का कोरोना टेस्ट भी कराया गया था, जो कि नेगेटिव आया. कुणाल ने बुधवार को ट्वीट कर बताया कि उन्होंने सरोज खान के बेटे राजू खान से बात की, जिन्होंने अपनी मां के स्वास्थ्य को लेकर अपडेट दिया. खबरों के मुताबिक जल्दी ही उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा सकता है.

उधर फिल्म मेकर अनुभव सिन्हा ने सोशल मीडिया पर इस बात की पुष्टि की है कि दिग्गज कोरियोग्राफर सरोज खान की सेहत अभी ठीक हैं और चिंता करने की कोई बात नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें एक या दो दिन में अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. सांस लेने में दिक्कत के चलते सरोज खान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सिन्हा ने बुधवार की सुबह ट्वीट कर यह भी कहा कि 71 वर्षीय प्रख्यात कोरियोग्राफर को शनिवार बांद्रा के गुरु नानक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है और यहां किए गए सभी जरूरी जांच में इस बात का पता चला है कि वह कोविड-19 निगेटिव हैं.

 

कुणाल ने अपने ट्वीट में लिखा, “अभी सरोज खान के बेटे राजू खान से बात की. उन्होंने बताया कि ‘मास्टरजी’ अब बेहतर हैं और उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. उन्हें सांस लेने में तकलीफ के कारण अस्पताल ले जाया गया था. कोरोना नहीं है. वो अब बेहतर हैं.” कुणाल ने साथ ही कहा कि उन्होंने दुआओं और प्रार्थनाओं के लिए सभी को धन्यवाद कहा है.

खबरों के मुताबिक, शनिवार को सरोज खान को सांस लेने में तकलीफ महसूस हुई जिसके बाद उन्हें मुंबई के बांद्रा में गुरु नानक अस्पताल ले जाया गया. वहां उनका कोरोना टेस्ट भी कराया गया जो नेगेटिव आया. 3 बार की नेशनल अवॉर्ड विनर 71 वर्षीय सरोज खान में कोरोना के किसी भी तरह के लक्षण नहीं हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/shiv-raj-singh-on-rahul/