Gujarat Exclusive > हमारी जरूरतें > SBI ने होम लोन लेने वाले ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा, सस्ता किया होम लोन

SBI ने होम लोन लेने वाले ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा, सस्ता किया होम लोन

0
448

भारतीय स्टेट बैंक ने अपने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड आधारित लेंडिंग रेट (MCLR) में 10 बेसिस पॉइंट यानी 0.1 फीसदी की कटौती कर दी है. इससे बैंक से होम लोन लेने वाले लाखों ग्राहकों की ईएमआई घट जाएगी. यह कटौती 10 दिसंबर यानी कल से लागू होगी. इससे फ्लोटिंग रेट वाले होम लोन सस्ते हो जाएंगे.

एमसीएलआर से जुड़े ऑटो लोन भी सस्ते हो जाएंगे. हालांकि इसका फायदा तत्काल नहीं मिलेगा. एसबीआई ने इस वित्त वर्ष में अपने एमसीएलआर में लगातार आठवीं बार कटौती की है. अब इसके एक साल का एमसीएलआर रेट 8 से घटकर 7.9 फीसदी हो जाएगा. एसबीआई का दावा है कि वह देश में सबसे सस्ता लोन देने वाला बैंक है.

अब नई एक साल की कोष की सीमान्त लागत आधारित ऋण दर 7.90 प्रतिशत होगी. अभी यह आठ प्रतिशत है. भारतीय रिजर्व बैंक ने पिछले सप्ताह मौद्रिक समीक्षा में नीतिगत दरों को 5.15 फीसदी पर कायम रखा था.