Gujarat Exclusive > देश-विदेश > अगस्त के बाद स्कूल-कॉलेज खोलने पर होगा विचार: रमेश पोखरियाल

अगस्त के बाद स्कूल-कॉलेज खोलने पर होगा विचार: रमेश पोखरियाल

0
806

कोरोना संकट के बीच देश में अब आम जिंदगी अनलॉक हो रही हैं. अनलॉक 1 में धार्मिक स्थल, शॉपिंग मॉल्स, होटल व रेस्टोरेंट खुल गए हैं. वहीं केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने जानकारी दी है कि स्कूल- कॉलेज अगस्त के बाद खोलने पर विचार किया जाएगा. पहले खबर आई थी कि स्कूल-कॉलेज जुलाई में खुल सकते हैं.

मानव संसाधन विकास मंत्रालय फिलहाल स्कूलों को खोलने की जल्दी में कतई नहीं है. मानव संसाधन विकास मंत्री ने कहा कि 33 करोड़ छात्रों की शिक्षा प्रभावित न हो, इस बात का ध्यान हम रख रहे हैं. उन्होंने कहा कि बोर्ड, जेईई मेन और नीट को लेकर स्टूडेंट्स और पैरेंट्स परेशान थे, इसलिए लॉकडाउन खत्म होने के साथ सबसे पहले परीक्षाओं को पूरा कराया जाएगा.

स्कूलों को खोले जाने के विषय पर केंद्रीय मंत्री निशंक ने कहा, “अगस्त के बाद स्कूलों को खोलने की प्रक्रिया बनेगी.” इस बारे में अंतिम निर्णय मौजूदा हालातों का आकलन करने के बाद ही लिया जाएगा. मानव संसाधन विकास मंत्रालय के मुताबिक अगस्त के बाद ही विश्वविद्यालयों में भी नए सेशन की भी शुरूआत हो सकेगी.

सीबीएसई बोर्ड के नतीजे 15 अगस्त तक घोषित किए जा सकते हैं. 10वीं और 12वीं दोनों ही कक्षा के नतीजे महज कुछ ही दिनों के अंतराल पर घोषित किए जाएंगे. हालांकि स्कूलों को खोलने का फैसला अगस्त के उपरांत ताजा स्थिति को ध्यान में रखकर किया जाएगा.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/chief-minister-arvind-kejriwals-health-deteriorates-tomorrow-corona-test-will-be/