Gujarat Exclusive > गुजरात > वडोदरा में भी 100 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी साइंस सिटी

वडोदरा में भी 100 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी साइंस सिटी

0
295

गुजरात सरकार अब अहमदाबाद के बाद वडोदरा में भी साइंस सिटी बनाने जा रही है. राज्य के राजस्व मंत्री ने आज इस संबंध में एक अहम घोषणा की है.

राजस्व मंत्री ने कहा कि आज पूरी दुनिया ज्ञान के साथ-साथ विज्ञान से भी चल रही है. साइंस सिटी छात्रों की विज्ञान में रुचि बनाए रखने में अहम भूमिका निभाती है. जब से प्रधानमंत्री मोदी ने अहमदाबाद में साइंस सिटी की स्थापना की है, पूरे देश में साइंस सिटी की धूम मची हुई है.

अब सैद्धांतिक रूप से वडोदरा जिले में साइंस सिटी के लिए 100 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. साइंस सिटी में एक हॉल ऑफ स्पेस होगा, जहां से सौर मंडल के बारे में जानकारी दी जाएगी. हॉल ऑफ साइंस के माध्यम से जिज्ञासु लोग विज्ञान की प्रगति को देख सकेंगे. इसके अलावा एनर्जी एजुकेशन पार्क, सोलर और विंड एनर्जी समेत अन्य जानकारियां आने वाले लोगों को दी जाएगी.

साइंस पार्क में जीवन विज्ञान भी शामिल होगा. आयुर्वेदिक पौधे और विभिन्न पौधे होंगे. एक्वाटिक गैलरी से समुद्री जीवों के बारे में जानकारी दी जाएगी. रोबोट इंजीनियरिंग को बढ़ावा देने के मकसद से रोबोटिक गैलरी भी बनाई जाएगी.