Gujarat Exclusive > राजनीति > कांग्रेस से इस्तीफा के बाद बीजेपी का दामन थाम सकते हैं सिंधिया, राज्यसभा का टिकट और केंद्र में मंत्री पद मिलने की उम्मीद

कांग्रेस से इस्तीफा के बाद बीजेपी का दामन थाम सकते हैं सिंधिया, राज्यसभा का टिकट और केंद्र में मंत्री पद मिलने की उम्मीद

0
921

मध्य प्रदेश में सोमवार शाम से शुरू हुआ सियासी उथलपुथल का दौर मंगलवार को भी जारी है. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस से नाराज़ चल रहे पार्टी के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया आज बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. इसी सिलसिले में वह मंगलवार को गृह मंत्री अमित शाह के साथ उनकी गाड़ी में पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने उनके आवास पहुंचे. सूत्रों ने बताया कि उन्हें बीजेपी आलाकमान की तरफ राज्यसभा का टिकट और केंद्रीय मंत्रिमंडल के अहम जगह का ऑफर किया गया है. सूत्रों ने बताया कि राज्यसभा के लिए सिंधिया को मध्य प्रदेश से उम्मीदवार बनाया जा सकता है.

सूत्रों के मुताबिक, ज्योतिरादित्य सिंधिया रविवार से बीजेपी के लगातार संपर्क में हैं. उन्होंने बताया कि सिंधिया ने पहले रविवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इसके बाद अगले दिन यानी सोमवार सिंधिया ने शिवराज सिंह चौहान के साथ गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. सूत्रों ने दावा किया कि सिंधिया ने जिस चार्टर्ड विमान से अपने विधायकों को बेंगलुरु भेजा, वह बीजेपी ने ही बुक कराया था.

मध्य प्रदेश में सियासी उथलपुथल के बीच भोपाल में मंगलवार को सत्ता पक्ष कांग्रेस और विपक्षी दल भाजपा के विधायक दल की बैठक होने वाली है. बीजेपी विधायक दल की बैठक दोपहर में होगी जबकि कांग्रेस विधायक दल की बैठक शाम पांच बजे मुख्यमंत्री निवास में आयोजित की गई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/digvijay-singh-accuses-bjp-of-big-charges-congress-mlas-bjp-sent-it-to-bengaluru/