Gujarat Exclusive > राजनीति > सिंधिया ने ट्विटर से हटाया पार्टी का नाम, हंगामा होते देख दी सफाई, कुछ लोग फैला रहे हैं अफवाह

सिंधिया ने ट्विटर से हटाया पार्टी का नाम, हंगामा होते देख दी सफाई, कुछ लोग फैला रहे हैं अफवाह

0
345

सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर अपने बायो यानी परिचय में बदलाव के चलते मध्य प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया सुर्खियों में हैं. अपने नए बायो में उन्होंने खुद को सिर्फ जनसेवक और क्रिकेट का शौकीन बताया है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इससे पहले अपने ट्विटर प्रोफाइल पर बायो वाली जगह पर कांग्रेस महासचिव, गुना लोकसभा सीट से सांसद (2002-2019 तक) और पूर्व केंद्रीय मंत्री लिखा था. लेकिन अब बायो में बदलाव के चलते कांग्रेस छोड़ने की अटकलें चल पड़ी हैं.

हालांकि खुद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ऐसी सभी अटकलों को खारिज किया है. ट्विटर पर अपने बायो से कांग्रेस का जिक्र हटाने के सवाल पर एएनआई से उन्होंने कहा, ‘मैंने अपना बायो करीब एक महीने पहले बदला था. लोगों की सलाह पर मैंने उसे छोटा कर लिया था. अब इसको लेकर जो अफवाहें चल रही हैं वे पूरी तरह निराधार हैं.

काफी समय से चर्चाएं चल रही हैं कि लोकसभा चुनाव में अपने संसदीय क्षेत्र गुना से करारी हार के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस में उपेक्षा झेल रहे हैं. कुछ समय पहले उनकी नाराजगी और उनके समर्थन में कार्यकर्ताओं की इस्तीफे की धमकी के बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ खुद सोनिया गांधी से मिलने दिल्ली गए थे. मुलाकात के बाद कमलनाथ ने कहा था कि सब कुछ ठीक है.

गौरतलब हो कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को बार-बार पत्र लिखकर सरकार की कार्यशैली पर नाराजगी जाहिर कर चुके कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने ट्विटर अकाउंट से पार्टी का नाम हटाकर सबको हैरानी में डाल दिया था. सिंधिया ने अपने ट्विटर अकाउंट से पार्टी का नाम हटाते हुए खुद को समाजसेवक और क्रिकेट प्रेमी बताया है. वहीं सिंधिया के ट्विटर अकाउंट से पार्टी का नाम हटाते ही मध्य प्रदेश की राजनीतिक गलियारों में अब सुगबुगाहट शुरू हो गई है और उनके जल्द ही भाजपा ज्वॉइन करने की अटकलें भी लगाई जा रही थी. लेकिन उन्होंने इससे साफ इनकार करते हुए कहा कि बिना वजह कुछ लोग इसे मुद्दा बना रहे हैं.