Gujarat Exclusive > गुजरात > सिंधिया का कांग्रेस से बगावत और बीजेपी से नया रिश्ता, वडोदरा राजघराने का अहम किरदार

सिंधिया का कांग्रेस से बगावत और बीजेपी से नया रिश्ता, वडोदरा राजघराने का अहम किरदार

0
1423

मध्य प्रदेश की राजनीति में हाशिये पर धकेले जाने से नाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पाला बदलने का फैसला ले लिया है. सिंधिया ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद अपना इस्तीफा कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेज दिया है. सिंधिया आज शाम 6 बजे भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं.

मध्य प्रदेश के राजनीतिक जानकार सिंधिया और पीएम मोदी की सोमवार-मंगलवार मुलाकात में वडोदरा राजघराने की अहम भूमिका बता रहे हैं. ग्वालियर राजघराने से ताल्लुक रखने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया की ससुराल वडोदरा राजघराने में है. कहा जा रहा है कि इसी राजघराने की महारानी ने सिंधिया और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच बातचीत का रास्ता तैयार किया. यह उन्हीं की बदौलत संभव हुआ कि बीजेपी और सिंधिया के बीच बातचीत हुई.

जानकार बताते हैं मध्य प्रदेश को लेकर रणनीति के लिए सोमवार को अमित शाह के घर बैठक हुई, जिसमें पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्‌डा, शिवराज सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह तोमर, नरोत्तम मिश्रा शामिल हुए. उधर प्रधानमंत्री और सिंधिया के बीच मध्यस्थता सिंधिया के ससुराल पक्ष से वडोदरा राजपरिवार की महारानी ने की. उन्होंने ही सिंधिया को भाजपा से संपर्क के लिए तैयार किया. उधर, प्रधानमंत्री ने सिंधिया से बातचीत का जिम्मा नरेंद्र सिंह तोमर को सौंपा. तोमर मीटिंग के लिए सिंधिया के घर भी गए और वहीं आगे की रणनीति पर उनकी बातचीत हुई थी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bua-happy-with-scindias-resignation-said-decision-taken-in-national-interest/