Gujarat Exclusive > गुजरात > स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से सी प्लेन सेवा फिरे से शुरू, अब अहमदाबाद में होगा मेंटेनेंस

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से सी प्लेन सेवा फिरे से शुरू, अब अहमदाबाद में होगा मेंटेनेंस

0
1256

विशाल मिस्त्री, राजपिपणा: स्टैचू ऑफ यूनिटी में “सी” प्लेन सेवा फिर से शुरू होने की वजह से पर्यटकों में खुशी का माहौल दिखाई दे रहा है. Sea plane service started

28 नवंबर को “सी” विमान को रखरखाव संबंधी दिक्कतों के कारण मालदीव भेज दिया गया था. जिसकी वजह से सेवा को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था.

लेकिन अब दूसरा विमान आने के बाद सेवा फिर से शुरू कर दी गई है.

अब अहमदाबाद में ही सी प्लेन का किया जाएगा मेंटेनेंस Sea plane service started

सरदार सरोवर नर्मदा निगम के एमडी राजीव कुमार गुप्ता ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए कहा कि अब अहमदाबाद साबरमती रिवरफ्रंट पर ही “सी” प्लेन के मेंटेनेंस की व्यवस्था की गई है.

इसके लिए कल नागरिक उड्डयन विभाग के सचिव भी गुजरात आ रहे हैं. एक दिन में दो फ्लाइट आएगी और दो फ्लाइट जाएगी. ताकि पर्यटक शाम को वापस लौटना चाहें तो वापस जा सकें.

गुजरात टूरिज्म और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी अथॉरिटी “सी” प्लेन के साथ सिंगल पैकेज भी देती है.

यात्रा करने के लिए 1500 का लेना होगा टिकट Sea plane service started

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में 31 दिसंबर को मनाने के लिए पर्यटकों की आमद और ऑनलाइन बुकिंग लगभग फुल हो गई है. फिलहाल एक व्‍यक्ति के लिए न्‍यूनतम 1,500 रुपये किराया देना पड़ता है.

किराया तय सीटों के कोटा के हिसाब से होता है. अधिकतम किराया 4,800 रुपये प्रति व्‍यक्ति रखा गया है.

देश में पहली सी-प्लेन सर्विस अहमदाबाद में शुरू हुई जिसे स्पाइस जेट के जरिए शुरू की गई, लेकिन सी-प्लेन का ये जो प्लेन है वो 50 साल पुराना था.

सी-प्लेन सेवा को कर दिया गया था बंद Sea plane service started

सरदार वल्लभभाई पटेल की 145वीं जयंती के मौके पर 31 अक्टूबर को भारत के पहले सी-प्लेन सेवा का उद्घाटन किया था. Sea plane service started

केवड़िया में हुए एक कार्यक्रम में पीएम मोदी ने स्टेच्यू ऑफ यूनिटी से साबरमती नदी तक चलने वाले इस सी-प्लेन सेवा की शुरुआत की थी. औपचारिक रूप से सी प्लेन सेवा की शुरुआत 1 नवंबर से हुई थी.

लेकिन 28 दिनों के अंदर “सी” विमान को रखरखाव के लिए मालदीव भेज दिया गया था जिसके बाद कई तरीके की चर्चा चल रही थी.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/vadodara-hit-and-run/