Gujarat Exclusive > राजनीति > एक सप्ताह में मोदी सरकार की दूसरी कैबिनेट बैठक, कई अध्यादेशों पर लगी मुहर

एक सप्ताह में मोदी सरकार की दूसरी कैबिनेट बैठक, कई अध्यादेशों पर लगी मुहर

0
479

कोरोना महामारी को लेकर जारी संकट के बीच एक सप्ताह में दूसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुबह 11 बजे पीएम आवास में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई. ये बैठक करीब दो घंटों तक चली, जिसमें वरिष्ठ मंत्रियों ने हिस्सा लिया. बैठक में हिस्सा ले रहे पीएम मोदी सहित तमाम मंत्री मास्क पहने नजए आए. मिल रही जानकारी के अनुसार बैठक में दो अध्यादेशों को मंजूरी दी गई है.

कैबिनेट में हुए फैसलों को लेकर आज शाम चार बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विस्तार से जानकारी दी जाएगी. मोदी कैबिनेट ने किसानों को लेकर बड़ा फैसला लिया है. जिसके तहत APAC अधिनियम में संशोधन को मंजूरी दी गई है. जिसके बाद अब किसान देश के किसी भी हिस्से में अपनी फसलें बेच सकेंगे, अब देश में किसानों के लिए एक देश एक बाजार होगा.

केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में एक और अहम फैसला लिया गया जिसके तहत अब कृषि उत्पादों के भंडारण की सीमा खत्म कर दी गई है, सिर्फ अतिआवश्यक परिस्थिति में ऐसा किया जा सकेगा. पिछले दिनों मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा हुआ है. पिछले सोमवार को होने वाली बैठक में MSME सेक्टर और किसानों को लेकर कई बड़े फैसले लिए गए थे.

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से जूझ रहे देश पर अब एक नया खतरा मंडराने लगा है. महाराष्ट्र और गुजरात पर निसर्ग चक्रवाती तूफान भयंकर तबाही मचा रहा है. इस बीच होने वाली मोदी की केंद्रीय कैबिनेट की बैठक पर सभी की नजर टिकी हुई हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rahul-gandhis-question-whether-chinese-soldiers-have-entered-india-or-not-clean-center/