रिलायंस जियो का भी नाम यूजर्स की निजी जानकारियां लीक करनेवाली कंपनियों में जुड़ गया है. रिलायंस जियो ने ने इस साल मार्च में कोरोना वायरस के लिए Symptom Checker Tool लॉन्च किया था. इस टूल में यूजर्स द्वारा अपलोड की गई कोविड 19 टेस्ट की जानकारियां बिना पासवर्ड के लीक हो गई हैं.
द इंडियन एक्सप्रेस ने ‘टेकक्रंच’ की एक रिपोर्ट के हवाले से बताया है कि इस कोविड-19 सिम्प्टम चेकर टूल में सिक्योरिटी लैप्स की वजह से कोर डाटाबेस लीक हो गया है, जिसमें यूजर्स के कोविड 19 टेस्ट रिजल्ट बिना पासवर्ड के सामने आ गए.
कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर रिलायंस जियो ने अपने ऐप में कोविड 19 सिम्प्टम चेकर टूल को शामिल किया था. इसके जरिये यूजर यह जान सकते हैं कि उन्हें कोरोना वायरस का संक्रमण हुआ है या नहीं. रिपोर्ट के मुताबिक, यूजर्स के कोविड-19 टेस्ट रिजल्ट रखने वाला जियो का एक डेटाबेस ऑनलाइन लीक हो गया है. हैरानी की बात तो यह है कि यह डाटाबेस बिना पासवर्ड के ऐक्सेस किया जा सकता था.
रिपोर्ट में बताया गया है कि कोविड 19 सिम्प्टम चेकर टूल के मुख्य डेटाबेस में यूजर्स के टेस्ट रिजल्ट पर बिना पासवर्ड के अपलोड किये हुए थे, जो कि सिक्योरिटी खामी होने के चलते एक्सपोज हो गए हैं. हालांकि, रिलायंस जियो ने इसका पता लगने के बाद तुरंत अपने डेटाबेस को ऑफलाइन किया और फिर बग के बारे में जानकारी दी. इसके बाद डेटा में आयी इस गड़बड़ी को ठीक कर लिया.
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, उसे सुरक्षा शोधकर्ता अनुराग सेन को इस डेटाबेस के बारे में 1 मई को पता चला था. इसमें 17 अप्रैल से लाखों लॉग और रिकॉर्ड शामिल थे. रिपोर्ट के अनुसार, सर्वर में वेबसाइट त्रुटि और अन्य सिस्टम संदेशों का रनिंग लॉग शामिल था साथ ही उपयोगकर्ता द्वारा जनित स्व-परीक्षण डेटा था.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rail-accident-in-maharashtra/