Gujarat Exclusive > यूथ > प्रियंका का बोल्डनेस अवतार देख, सोशल मीडिया पर भड़के फैंस

प्रियंका का बोल्डनेस अवतार देख, सोशल मीडिया पर भड़के फैंस

0
638

दुनिया के सबसे बड़े म्यूजिक अवॉर्ड समारोह ग्रैमी अवॉर्ड्स का आयोजन बीते रोज लॉस एंजिलिस के स्टेपल्स सेंटर में किया गया. जहां हॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियों ने शिरकत की. इसमें भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा भी अपने पति निक जोनस के साथ नजर आईं. प्रियंका ने इस इवेंट के दौरान बेहद ही बोल्ड ड्रेस पहनी थी.

सफेद गाउन में प्रियंका चोपड़ा का लुक देखने लायक था. ग्रैमी 2020 से जुड़ी प्रियंका चोपड़ा की कई फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. हालांकि भारतीय फैंस प्रियंका के इस लुक से बेहद नाराज हैं. उनके ड्रेसिंग सेंस पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं.

सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड होने के बाद यूजर्स अलग-अलग तरीके से कमेंट कर उन्हें ट्रोल करने की कोशिश कर रहे हैं. एक फैंस ने कहा कि प्रियंका चोपड़ा हॉलीवुड में जाने के बाद अपना फैशन सेंस खो बैठी हैं. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा- भारत का नाम मत खराब करो. हालांकि प्रियंका को इन ट्रोलर्स के कमेंट से कोई फर्क नहीं पड़ता.