Gujarat Exclusive > हमारी जरूरतें > कोरोना और यस बैंक संकट के बीच सेंसेक्स में भारी गिरावट, 1942 अंक गिरकर बंद

कोरोना और यस बैंक संकट के बीच सेंसेक्स में भारी गिरावट, 1942 अंक गिरकर बंद

0
318

कोरोना वायरस और यस बैंक की वजह से सप्ताह के पहले दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई. दिन में सेंसेक्स में करीब 2357 अंकों की गिरावट आई जबकि निफ्टी में भी 600 अंकों से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई. हालांकि यस बैंक के शेयर धारकों के लिए थोड़ी राहत की बात ये रही कि उसके शेयरों में 34 प्रतिशत का उछाल देखा गया.

खराब ग्लोबल संकेतों की वजह से भारतीय बाजारों में सोमवार को सेंसेक्स 1942 अंक गिरकर 35,635 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 538 अंक गिरकर दिसंबर 2018 के बाद सबसे निचले स्तर 10,451 पर बंद हुआ. मालूम हो कि कोरोना वायरस और यस बैंक संकट का असर विश्व बाजार पर देखने को मिल रहा है.

भारतीय शेयर बाजार में अंकों की लिहाज से सोमवार को सबसे बड़ी गिरावट देखी गई. सेंसेक्स 2357 अंक टूट गया. इससे पहले 24 अगस्त, 2015 को सेंसेक्स 1,624 अंक लुढ़का था. सुबह साढ़े 9 बजे सेंसेक्स 1169.74 अंक गिरकर 36,406.88 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 332.40 अंक गिरकर 10,657.05 पर कारोबार कर रहा था.

यस बैंक के शेयर मजबूती के साथ खुले और 20 फीसदी तक उछला. फिलहाल 34 फीसदी के उछाल पर कारोबार कर रहा है. वहीं ओपेक देशों और रूस के बीच तेल की कीमतों को लेकर विवाद से क्रूड में 30 फीसदी की भारी गिरावट आई है. ब्रेंट 36 डॉलर के नीचे फिसल गया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-virus-2-more-suspected-patients-admitted-to-svp-hospital-blood-sample-sent-for-investigation/