Gujarat Exclusive > हमारी जरूरतें > शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 1939 अंक गिरकर 49,099.99 पर हुआ बंद

शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 1939 अंक गिरकर 49,099.99 पर हुआ बंद

0
351

Sensex Latest Update: आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार की हालत खस्ता रही. अमेरिकी बाजारों में आई भारी बिकवाली के चलते दुनियाभर के शेयर बाजार धड़ाम हुए, जिसका असर भारतीय शेयर बाजार पर भी दिखा. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1939.32 अंक की गिरावट के साथ 49099.99 के स्तर पर बंद हुआ. इस दौरान 3.80 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. Sensex Latest Update

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी में भी गिरावट देखने को मिली. निफ्टी 568.20 अंक गिरकर 154529.15 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी के शेयरों में 3.76 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. Sensex Latest Update

यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश: विधानसभा उपाध्यक्ष से धक्कामुक्की करने के आरोप में 5 विधायक निलंबित

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 917.24 अंक (1.80 फीसदी) की गिरावट के साथ 50122.07 के स्तर पर खुला था. वहीं निफ्टी 267.80 अंक यानी 1.77 फीसदी नीचे 14829.60 के स्तर पर खुला था. Sensex Latest Update

वैश्विक बाजारों का बुरा हाल

अमेरिकी बाजारों में आई भारी बिकवाली के चलते दुनियाभर के शेयर बाजारों में गिरावट है. नैस्डैक इंडेक्स 478 अंकों की गिरावट के साथ 13,119 पर बंद हुआ था और डाउ जोंस 559 अंक नीचे बंद हुआ था. जापान का निक्केई इंडेक्स 737 अंक नीचे 29,430 पर है. हांगकांग का हेंगसेंग इंडेक्स 771 अंक नीचे 29,303 पर कारोबार कर रहा है. चीन शेयर बाजार में भी गिरावट देखने को मिली है जबकि अन्य कई अन्य देशों के घरेलू बाजार की स्थिति खराब है. Sensex Latest Update

इनमें आई 6 फीसदी की गिरावट

सेंसेक्स में सबसे अधिक 6 फीसदी से अधिक की गिरावट ओएनजीसी, एमएंडएम और बजाज फिन के शेयरों में देखने को मिली. पांच फीसदी से अधिक की गिरावट बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी, पावरग्रिड, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक में देखने को मिली. इसके अलावा नेस्ले इंडिया, मारुति सुजुकी, एचयूएल और भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, एमएंडएम, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टेक महिंद्रा के शेयरों में भी गिरावट रही. Sensex Latest Update

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें