Gujarat Exclusive > हमारी जरूरतें > शेयर बाजार पर कोरोन वायरस का असर, सेंसेक्स 700 अंक टूटा

शेयर बाजार पर कोरोन वायरस का असर, सेंसेक्स 700 अंक टूटा

0
296

कोरोना वायरस का असर शेयर बाजार पर लगातार देखने को मिल रहे हैं. दुनिया भर में इसकी दहशत से शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (सेंसेक्स) 214.22 प्वाइंट की गिरावट के साथ 38,409.48 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) भी 52.30 प्वाइंट की गिरावट के साथ 11,251 के स्तर पर बंद हुआ.

बुधवार को दोपहर के सत्र में सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट देखने को मिली. कारोबार के दौरान BSE का 30 शेयरों वाले प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स में 700 अंक की गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स 38,000 के नीचे लुढ़ककर 37,846.10 के निचले स्तर तक चला गया. NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी में भी 200 प्वाइंट की गिरावट देखी गई. खबरों के मुताबिक निवेशकों को इस गिरावट में करीब 2.6 लाख करोड़ रुपये का नुकसान होने की उम्मीद है.

शेयर बाजार के जानकारों का कहना है कि देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से चिंता बढ़ गई है. बाजार में घबराहट का माहौल है और यही वजह है कि ऊपरी भाव पर बिकवाली हावी हो गई है. उधर मंगलवार को अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में कटौती कर दी. फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में 0.5 फीसदी की कटौती कर दी है. अमेरिका में नई ब्याज दर 4 मार्च से प्रभावी हो जाएगी.