Gujarat Exclusive > हमारी जरूरतें > इतिहास में पहली बार 49,000 अंकों के पार बंद हुआ सेंसेक्स

इतिहास में पहली बार 49,000 अंकों के पार बंद हुआ सेंसेक्स

0
500

शेयर बाजार में आज जबरदस्त उछाल देखने को मिला. सेंसेक्स (Sensex) पहली बार 49 हजार के पार बंद हुआ है. बाजार की तेजी में IT और ऑटो शेयर सबसे आगे रहे. उम्मीद है कि सेंसेक्स (Sensex) इसी हफ्ते 50 हजार के रिकॉर्ड स्तर को छू सकता है.

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) ने एक बार फिर इतिहास रचा और 49,000 का आंकड़ा पार किया. दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद यह 1.00 फीसदी की बढ़त के साथ 486.81 अंक ऊपर 49269.32 के स्तर पर बंद हुआ.

यह भी पढ़ें: कर्नाटक में किसानों से रिलायंस का बड़ा करार, MSP रेट से अधिक पर 1000 क्विंटल धान का सौदा

दो महीनों में सेंसेक्स (Sensex) 16.5 अंक मजबूत हुआ है. इस दौरान इसमें 7000 अंकों की तेजी आई. आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने सर्वकालीन उच्च स्तर को छुआ. सेंसेक्स (Sensex) 329.33 अंक (0.68 फीसदी) ऊपर 49,111.84 के स्तर पर खुला था.

निफ्टी में भी तेजी

इसी तरह निफ्टी 137.85 अंकों की बढ़त के साथ 14,484.75 पर बंद हुआ. इसमें टाटा मोटर्स का शेयर 12.64% ऊपर बंद हुआ है. निफ्टी 83.90 अंक (0.58 फीसदी) ऊपर 14,431.20 के स्तर पर खुला था. HCL टेक के शेयर 5.89% ऊपर बंद हुआ. इंफोसिस, विप्रो और HDFC के शेयर भी अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए हैं. इसके चलते निफ्टी ऑटो इंडेक्स 2.61% और IT इंडेक्स 3.31% ऊपर बंद हुए.

वहीं ओर मेटल और बैंकिंग शेयर में गिरावट दर्ज की गई. इसमें टाटा स्टील का शेयर 2.55% नीचे बंद हुआ है. इसके अलावा अडानी पोर्ट, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व और रिलायंस के शेयर 1-1% से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुए हैं.

बीते सप्ताह मजबूत हुआ था सेंसेक्स

सकारात्मक वैश्विक रुझानों और भारी एफपीआई आवक के चलते आज दिनभर तेजी का सिलसिला जारी रहा और बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 196 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है. पिछले सप्ताह सेंसेक्स (Sensex) 913.53 अंक यानी 1.90 फीसदी मजूत हुआ जबकि निफ्टी में 328.75 अंक यानी 2.34 फीसदी की तेजी आई.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें