Gujarat Exclusive > हमारी जरूरतें > बजट से बल्ले-बल्ले: सेंसेक्स 2315 अंक चढ़ा, निफ्टी 14281 पर हुआ बंद

बजट से बल्ले-बल्ले: सेंसेक्स 2315 अंक चढ़ा, निफ्टी 14281 पर हुआ बंद

0
316

Sensex Nifty: आम बजट का असर आज बाजार पर भी देखने को मिला. उधर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश कर रही थीं और इधर भारतीय शेयर बाजार में बंपर तेजी देखने को मिली रही थी. बजट के दिन सेंसेक्स (Sensex) 2400 अंकों से ज्यादा चढ़ा तो वहीं निफ्टी (Nifty) में 700 अंकों की तेजी देखने को मिली.

आलम ये रहा कि पिछले 20 सालों के इतिहास को देखें तो बजट के दिन शेयर बाजार इंडेक्स की ये अब तक की सबसे बड़ी तेजी है.

पिछले दिनों की लगातार गिरावट के बाद सोमवार को बजट के दिन शेयर बाजार गुलजारा रहा. कोराबार के शुरुआत से ही शेयर बाजार में तेजी बनी रही और आखिर तक बाजार की ये तेजी कायम रही. सोमवार को सेंसेक्स (Sensex) 2314.84 अंकों (5%) की बढ़त के साथ 48600.61 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 646.60 अंकों (4.74%) की बढ़त के साथ 14281.20 के स्तर पर बंद हुई.

48764.40 चढ़ा सेंसेक्स

वहीं बजट के दिन सेंसेक्स (Sensex) के दिन का हाई 48764.40 अंक रहा. वहीं निफ्टी का आज का हाई 14336.35 अंक रहा. इसके अलावा बैंक निफ्टी में 2700 अंकों से ज्यादा की तेजी देखने को मिली. बैंक निफ्टी का पिछला क्लोजिंग प्राइज 30565.50 था. वहीं आज का हाई 33305.30 रहा. वहीं बैंक निफ्टी आज 33089.05 के स्तर पर बंद हुआ.

दरअसल सरकार ने बजट में कुछ बड़े ऐलान किए हैं. जो बाजार और निवेशकों को पसंद आए. खासकर बैंकिंग और ऑटो सेक्टर के लिए बजट में बड़े ऐलान हुए हैं. सरकार ने दो सरकारी बैंकों का विनिवेश, एलआईसी का आईपीओ और बैंकों के री-कैपिटलाइजेशन का फैसला लिया है.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सदन में आज जो बजट पेश किया उसमें उन्होंने स्वास्थ्य सेक्टर के लिए बड़े पैकेज का ऐलान किया है. वहीं परिवहन सेक्टर के लिए भी उन्होंने बड़े ऐलान किए.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/budget-2021-live-news-1-2-3/