Gujarat Exclusive > हमारी जरूरतें > शेयर बाजार में उछाल, हरे निशान पर खुले सेंसेक्स और निफ्टी

शेयर बाजार में उछाल, हरे निशान पर खुले सेंसेक्स और निफ्टी

0
357

शुक्रवार की भारी गिरावट के बाद सोमवार को शेयर बाजार मजबूती के साथ खुले. सेंसेक्स 711.57 अंक की उछाल के साथ 39,008.86 के स्तर पर खुला जबकि निफ्टी 213.70 की जबर्दस्त तेजी के साथ 11,415.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. आज आईटी, फार्मा, प्राइवेट बैंक, ऑटो, रियल्टी, मीडिया, पीएसयू बैंक,एफएमसीजी और मेटल हरे निशान के साथ खुले हैं. वहीं, आईसीआईसीआई बैंक, बीपीसीएल, जेएसडब्ल्यू स्टील, वेदांता लिमिटेड, बजाज फाइनेंस, टाटा मोटर्स, एसबीआई, एनटीपीसी और कोल इंडिया हरे निशान पर खुले.

सेंसेक्स सुबह 9 बजकर 8 मिनट पर 38,886.14 के स्तर पर कारोंबार कर रहा था। सेंसेक्स में 588 अंकों की जबर्दश्त उछाल देखने को मिल रहा था. उधर आज भारतीय स्टेट बैंक कार्ड्स का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम ( IPO ) खुल गया है. आज सुबह 9:34 बजे एसबीआई के शेयर में चार अंक यानी 1.32 फीसदी की बढ़त देखी गई थी.

सोमवार को रुपये की शुरुआत भी मजबूती के साथ हुई है. डॉलर के मुकाबले रुपया आज 11 पैसे की मजबूती के साथ 72.07 के स्तर पर खुला है. वहीं, पिछले कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 63 पैसे टूटकर 72.18 के स्तर पर बंद हुआ था.

मालूम हो किशुक्रवार को बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स ने अपने इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की थी. निफ्टी में 11 साल में सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट देखने को मिली. BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1,448.37 प्वाइंट की भारी गिरावट के साथ 38,297.29 के स्तर पर बंद हुआ था जबकि NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी भी 431.55 प्वाइंट की गिरावट के साथ 11,201.75 के स्तर पर बंद हुआ था.

हालांकि इस सप्ताह शेयर बाजारों की दिशा कोरोना वायरस से संबंधित घटनाक्रमों से तय होगी. 2008 के वैश्विक वित्तीय संकट के बाद बीता सप्ताह शेयर बाजारों के लिए सबसे खराब रहा है. विश्लेषकों ने कहा कि निवेशक कोरोना वायरस के प्रभाव का आकलन करने में जुटे हैं.