Gujarat Exclusive > यूथ > अक्षय की ‘लक्ष्मी बम’ सहित 7 फिल्में हॉटस्टार पर होंगी रिलीज

अक्षय की ‘लक्ष्मी बम’ सहित 7 फिल्में हॉटस्टार पर होंगी रिलीज

0
1421

कोरोना महामारी के कारण सिनेमा जगत ठप्प पड़ा है. इसके कारण कई बड़ी फिल्में रिलीज नहीं हो पा रही हैं लेकिन अब भारत में लॉन्च हुए एक ओवर द टॉप यानी ओटीटी प्लेटफॉर्म ने देश में मोबाइल पर चल रहे फिल्मों को रिलीज करने के मुकाबले को और बड़ा कर दिया है. शुरुआत अमिताभ बच्चन की फिल्म गुलाबो सिताबो से हुई और इसके मुकाबले खड़ी हुई टीम में अभिषेक बच्चन की फिल्म बिग बुल भी शामिल हो गई है. हिंदी सिनेमा की सात बड़ी फिल्मों को सीधे ओटीटी पर रिलीज करने का एलान सोमवार की शाम एक वर्चुअल प्रेस कांफ्रेस में किया गया.

बहुत दिनों से चर्चा थी कि अक्षय कुमार की अब तक की सबसे अलहदा किस्म के किरदार वाली फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ सीधे डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज होगी. डिज्नी हॉटस्टार ने इस फिल्म के साथ-साथ 6 और फिल्मों के भी सीधे तौर पर उनके प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का आधिकारिक ऐलान कर दिया. जिन 7 फिल्मों का आज सीधे तौर पर डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज करने के ऐलान किया गया, उसमें अक्षय कुमार की ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ के अलावा अजय देवगन, सोनाक्षी सिन्हा, संजय दत्त स्टारर वॉर, ड्रामा फिल्म ‘भुज-द प्राइड ऑफ इंडिया’, अभिषेक बच्चन स्टारर और 80-90 के दशक के शेयर मार्केट पर आधारित फिल्म ‘द बिग बुल’, विद्युत जामवाल की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘खुदा हाफिज’ और कुणाल खेमू-रसिका दुग्गल अभिनीत फिल्म ‘लूटकेस शामिल हैं.

उल्लेखनीय है कि हाल ही में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने वाले अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘दिल बेचारा’ की रिलीज का ऐलान पहले ही किया जा चुका है. ये सभी फिल्में 24 जुलाई से अक्टूबर महीने के बीच रिलीज की जाएंगी. एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए अक्षय कुमार, अजय देवगन, आलिया भट्ट, अभिषेक बच्चन और स्टार इंडिया व द वॉल्ट डिज्नी कंपनी इंडिया के प्रमुख उदय शंकर की मौजूदगी में इन फिल्मों की रिलीज का ऐलान किया गया. सभी सितारों ने पहले अपनी-अपनी फिल्मों का पोस्टर भी जारी किया और डिजिटल माध्यम से लोगों तक पहुंचने पर अपनी खुशी जताई. इस वर्चुअल प्रेस मीटिंग को अभिनेता वरुण धवन ने होस्ट किया.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-ban-tiktok/