Gujarat Exclusive > देश-विदेश > राजस्थान में भीषण हादसा, तीर्थ यात्रा पर जा रहे 10 लोगों की मौत

राजस्थान में भीषण हादसा, तीर्थ यात्रा पर जा रहे 10 लोगों की मौत

0
502

राजस्थान के बीकानेर जिले में हुए भीषण हादसे में दस लोगों की मौत हो गई. ट्रक और बस के बीच यह टक्कर बीकानेर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 11 के पास हुई. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, इस हादसे में कम से कम 20-25 लोगों के घायल होने की भी जानकारी है. हादसे के बाद घटनास्थल पर पुलिस मौजूद है और बस व ट्रक को हाईवे से हटाने का काम चल रहा है.

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब एक मिनी बस सामने से आ रही जीप से जा टकराई. भीषण टक्कर में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक ने अस्तपाल में दम तोड़ दिया.

देशनोक के थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया था कि हादसे में मारे गए लोग जीप में ही सवार थे. जीप सवार लोग चुरू जिले के एक गांव के रहने वाले हैं और तीर्थ यात्रा पर बीकानेर जा रहे थे. हादसे में घायल लोगों को बीकानेर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पुलिस फिलहाल मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.