Gujarat Exclusive > हमारी जरूरतें > कड़ाके की ठंड के चपेट में उत्तर भारत, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

कड़ाके की ठंड के चपेट में उत्तर भारत, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

0
805

वैसे तो इन दिनों पूरे देश में नागरिकता कानून को लेकर सियासत गर्म है, लेकिन आने वाले तीन दिनों तक हाड़ कंपा देने वाली ठंडी की उम्मीद मौसम विभाग की ओर से जारी की गई है. उत्तर भारत में इन दिनों मौसम कोल्ड डे से अब सीवियर कोल्ड डे रहने वाला है. इसीलिए उम्मीद जताई जा रही है कि पहले से जो ठंड पड़ रही थी उससे भी भयानक ठंड पड़ना अभी बाकी है.

पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कुछ दूर-दराज के इलाकों में अगले 3 दिनों घना कोहरा होने की संभावना है. इसके साथ ही उत्तरी मध्य प्रदेश , बिहार झारखंड, सिक्किम और उड़ीसा में अगले दो दिनों में 2 दिन तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. साथ ही उत्तर पूर्व के इलाकों में अगले 4-5 दिनों में कोहरा होने का अनुमान है.

उत्तर भारत में ओलों के साथ भारी बारिश

मौसम विभाग का अनुमान है कि 31 दिसंबर से 1 जनवरी के आस-पास उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के दूर दराज के इलाकों में ओलों के साथ भयानक बारिश होने का अनुमान है. वहीं पूर्वी भारत में 2 जनवरी को ऐसे हालात देखने को मिल सकते हैं.

पहले से ही पड़ रही कड़ाके की ठंड

बता दें कि उत्तर भारत में पहले से ही कड़ाके की ठंड रहने वाली है. आलम यह है कि 1901 के बाद दूसरी बार ऐसा हो सकता है कि जब साल का आखिरी महीना इतना ठंडा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में तापमान और भी गिर सकता है. दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान लगाया गया.