Gujarat Exclusive > यूथ > अमेरिका में सेक्स के लिए 10 में से तीन लोगों ने तोड़े क्वारेंटाइन के नियम: सर्वे

अमेरिका में सेक्स के लिए 10 में से तीन लोगों ने तोड़े क्वारेंटाइन के नियम: सर्वे

0
4024

कोरोना ने लोगों की जिंदगी बदल दी है. रहन-सहन का तरीका बदलने के साथ-साथ सेक्स लाइफ को भी बहुत हद तक बदल दिया है. महामारी के डर से लोग अपने पार्टनर के साथ सोने या फिर आलिंगन करने से कतरा रहे हैं लेकिन अमेरिका में कुछ और ही कहानी चल रही है. कोरोना से दुनिया के सबसे प्रभावित देश अमेरिका में सेक्स के लिए लोग क्वारेंटाइन के नियमों को तोड़ रहे हैं.

एसडब्ल्यूएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में एक सर्वेक्षण में पाया गया कि हर 10 में से तीन अमेरिकियों ने सेक्स के लिए लॉकडाउन दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया. सेक्स टेक कंपनी मिस्ट्रीवाइब की ओर से वनपोल द्वारा किए गए सर्वे में 2,000 अमेरिकियों ने हिस्सा लिया और उनसे पूछा गया कि लॉकडाउन ने उनके यौन जीवन को कैसे प्रभावित किया है. इसमें 58 प्रतिशत ने सेक्स के लिए बिना शादी के संबंध बनाए.

सर्वे के अनुसार, अकेले क्वारेंटाइन में रहने वाले  30 प्रतिशत लोगों ने कोरोना वायरस महामारी की परवाह किए बिना अजनबियों के साथ सेक्स किया  जबकि क्वारेंटाइन में रह रहे 51 प्रतिशत लोगों ने दिशानिर्देशों का उल्लंघन करते हुए सहमति से सहवास किया. इस दौरान बहुत से लोगों ने क्वारेंटाइन के दौरान फोन सेक्स का भी सहारा लिया.

सर्वे में पाया गया कि उनमें से 78 प्रतिशत लोगों ने महामारी के कारण उत्पन्न हुई बोरियत की वजह से सामान्य से ज्यादा सेक्स किया. सर्वे के अनुसार, 10 में से छह लोगों ने बताया कि ज्यादा सेक्स करने से वे इससे उब गए  जबकि 67 प्रतिशत लोगों का कहना है कि इसके कारण उनकी यौन उत्तेजना बढ़ गई.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rahul-gandhi-again-turns-out-on-pm-modi-3/