Gujarat Exclusive > यूथ > एक्सीडेंट के 2 हफ्ते बाद शबाना आजमी की घर वापसी, फोटो शेयर कर लिखा यह मैसेज

एक्सीडेंट के 2 हफ्ते बाद शबाना आजमी की घर वापसी, फोटो शेयर कर लिखा यह मैसेज

0
378

दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी हॉस्पिटल से डिसचार्ज हो गई हैं. उन्होंने खुद इसकी जानकारी दी है. शबाना ने ट्वीट किया, मेरे सेहत की बेहतरी के लिए दुआ करने वालों का शुक्रिया. अब मैं वापस आ गई हूं. शबाना ने अच्छी देखरेख के लिए दिग्गज बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की पत्नी टीना अंबानी और कोकिलाबेन अंबानी हॉस्पिटल का शुक्रिया अदा किया.

टीना अंबानी पूर्व बॉलीवुड एक्ट्रेस और मुंबई स्थित कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल की चेयरपर्सन हैं.


बता दें कि 18 जनवरी को हुए एक रोड एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गई थीं. लगभग 2 हफ्तों तक हॉस्पिटल में एडमिट रहने के बाद अब वह घर वापस आ गई हैं. हादसे के बाद उन्हें नवी मुंबई के कमोठे स्थित महात्मा गांधी मिशन मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में ले जाया गया था. इसके बाद फिर उन्हें अंधेरी के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया गया था. यहीं पर पिछले दो सप्ताह से उनका इलाज चल रहा था.