Gujarat Exclusive > देश-विदेश > शबाना आजमी की कार का ट्रक के साथ टक्कर, मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर हुआ हादसा

शबाना आजमी की कार का ट्रक के साथ टक्कर, मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर हुआ हादसा

0
431

दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी की कार के साथ मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर पर जा रही ट्रक के साथ जबरदस्त भीड़ंत हो गई. मिल रही जानताकी के अनुसार इस हादसे में उन्हें काफी चोट लगी है औ फौरन उन्हें अस्पाताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने इस संबंध में जानकारी दी है कि उनकी कार एक ट्रक से जा टकराई, जिसके बाद यह हादसा हुआ. एक्ट्रेस के साथ-साथ उनके ड्राइवर को भी काफी चोटें आई हैं. उनके पति जावेद अख्तर भी कार में ही मौजूद थे लेकिन वो बिल्कुल सुरक्षित हैं.

घटनास्थल से आ रही तस्वीरें देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितना बड़ा हादसा हुआ है. फोटो में देखा जा सकता है कि कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह से तबाह हो गया है.

घटना के संबंध में रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक अनिल पारास्कर ने बताया कि दुर्घटना मुंबई से कभी 60 किलोमीटर दूर खालापुर के पास अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे हुई. शबाना आजमी जिस कार से यात्रा कर रही थीं वह ट्रक से टकरा गई. उन्होंने बताया कि आजमी को नवी मुंबई के एमजीएम अस्पताल ले जाया गया है. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है.