Gujarat Exclusive > हमारी जरूरतें > भारी विरोध के बाद Shaadi.com ने हटाया विवादित स्किन कलर सर्च फिल्टर

भारी विरोध के बाद Shaadi.com ने हटाया विवादित स्किन कलर सर्च फिल्टर

0
589

लोकप्रिय मैट्रिमोनियल वेबसाइट Shaadi.com ने भारी विरोध के बाद अमा विवादित स्कीन कलर सर्च फिल्टर हटा लिया है. पिछले कुछ समय से यह वेबसाइट अपने विवादित फिल्टर की वजह से आलोचनाओं में घिरी हुई थी. इस फिल्टर की मदद से वेबसाइट आपके रंग के अनुसार आपके लिए पर्फेक्ट पार्टनर की तलाश करती है.

जून में इस फिल्टर के खिलाफ याचिका दायर करते हुए इस हटाए जाने की मांग की गई थी. मामला बढ़ता देख Shaadi.com ने अब इस फिल्टर को हटा दिया है. Shaadi.com के इस फीचर के खिलाफ याचिका दायर करने की शुरुआत यूएस रहने वाली महिला Hetal Lakhani ने की. लखानी ने Change.org के माध्यम से ऑनलाइन याचिका दायर की. इसके बाद भी कई महिलाओं ने इसकी आलोचना की थी.

मेघन नागपाल और हेतल लखानी, दोनों भारतीय महिलाओं ने एक फेसबुक समूह पर कॉम्प्लेक्शन फिल्टर पर चर्चा की, जो संभावित पति की तलाश के लिए वेबसाइट का इस्तेमाल कर रही थीं. बीबीसी के अनुसार, नागपाल ने मैट्रीमोनियल साइट को एक ई-मेल भी किया था. मगर, साइट के एक प्रतिनिधि ने बताया कि यह एक फिल्टर था, जिसकी ज्यादातर भारतीय माता-पिताओं ने मांगा की थी. इसके बाद नागपाल ने एक याचिका शुरू की, जिसे केवल 14 घंटों में 1,500 लोगों ने साइन किया. जब उपयोगकर्ता साइट में शामिल हुए, तो उन्हें ‘स्किन टोन’ विकल्प के तहत यह चुनने के लिए कहा गया कि उनकी स्वयं की त्वचा का रंग कितना गहरा या हल्का है. वे अपने चुने हुए स्किन टोन के आधार पर संभावित पार्टनर की तलाश कर सकते हैं.

रिपोर्ट में बताया गया कि लखानी ने कहा, “मैं वाकई हैरान थी, क्योंकि आमतौर पर कंपनी पर एक सामाजिक जिम्मेदारी होती है. मैं इसे इस तरह से निपटाना चाहती थी कि जिससे सच में फर्क पैद हो सके. याचिका के अलावा भी शादी.कॉम को ट्विटर पर लोगों की आलोचनाओं का जमकर सामना करना पड़ा. फीचर के बारे में कंपनी ने ट्वीट करते हुए कहा, “इस फीचर का असर मैचमेकिंग पर नहीं पड़ता है, हालांकि यह एक “blind spot” था, जिसे अब हटा दिया गया है.”

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/37-years-ago-on-this-day-india-won-wc/