Gujarat Exclusive > देश-विदेश > राज्यसभा में बोले शाह जम्मू-कश्मीर में सुधर रहे हैं हालात, सही समय आने पर शुरू होगा इंटरनेट

राज्यसभा में बोले शाह जम्मू-कश्मीर में सुधर रहे हैं हालात, सही समय आने पर शुरू होगा इंटरनेट

0
448

संसद के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है. मंगलवार को सदन में प्रदूषण पर चर्चा हुई, इसके अलावा विपक्ष ने कई मसलों पर केंद्र सरकार को घेरा. बुधवार को राज्यसभा में महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन के मसले पर रिपोर्ट पेश हुई. कांग्रेस की तरफ से गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटाए जाने का मुद्दा उठाया गया. वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर को लेकर राज्यसभा में बयान देते हुए कहा कि घाटी के हालात में सुधर रहे हैं.

कर्फ्यू जैसे कोई हालात नहीं- अमित शाह

राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में किसी भी पुलिस स्टेशन क्षेत्र में कर्फ्यू की स्थिति नहीं है. इंटरनेट सुविधा वापस शुरू होने के सवाल के जवाब में शाह ने कहा कि हमने स्थानीय प्रशासन से स्थिति का जायजा लेने के लिए कहा है उसके बाद ही कोई कदम उठाया जाएगा. स्वास्थ्य से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य का वहां कोई समस्या नहीं है. अगर किसी के पास कोई सूचना है कहीं दूर इलाके की भी तो वह मुझसे कभी भी संपर्क कर सकता है, उसे मदद पहुंचाई जाएगी.

उन्होंने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर में पूरी स्थिति सामान्य हो चुकी है. कश्मीर को लेकर भ्रांतियां फैली हुई हैं. 5 अगस्त के बाद एक भी व्यक्ति की मौत पुलिस फायरिंग में नहीं हुई.