Gujarat Exclusive > राजनीति > कोरोना से RJD के पूर्व सांसद की मौत, ओवैसी ने शहाबुद्दीन को जेल में संक्रमित के साथ रखने का लगाया आरोप

कोरोना से RJD के पूर्व सांसद की मौत, ओवैसी ने शहाबुद्दीन को जेल में संक्रमित के साथ रखने का लगाया आरोप

0
482

पिछले साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 सीटों पर चुनाव जीतने में कामयाबी हासिल की थी. Shahabuddin death Owaisi raised questions

बिहार में सियासी जमीन तैयार करने के लिए ओवैसी मौका तलाश कर रहे हैं.

कोरोना की चपेट में आने वाले बिहार के बाहुबली और RJD के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की मौत पर ओवैसी ने सवाल खड़ा किया है.

शव को बिहार लाने की इजाजत नहीं Shahabuddin death Owaisi raised questions

हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की मौत को लेकर सवाल खड़ा करते हुए ट्वीट कर लिखा “मरहूम शहाबुद्दीन साहब के घर वाले उनकी तदफ़ीन सिवान में करना चाहते हैं.

अधिकारी इसकी इजाज़त नहीं दे रहे हैं और उनकी मय्यत को घर वालों के हवाले नहीं कर रहे हैं. Shahabuddin death Owaisi raised questions

शहाबुद्दीन साहब का ठीक से इलाज नहीं हुआ था. उन्हें एक COVID-19 के मरीज़ के साथ रखा गया था.”

अमित शाह को टैग कर किया ट्वीट

ओवैसी ने अपने इन ट्वीट को गृहमंत्री अमित शाह को टैग करते हुए एक अन्य ट्वीट में लिखा “कम से कम उनके ग़मज़दा घर वालों को उनके आख़री रूसूमात उनके हिसाब से करने से तो नहीं रोका जाना चाहिए। ज़ाहिर सी बात है कि वो COVID-19 के तमाम एहतियाती तदाबीर पर अमल करेंगे”. Shahabuddin death Owaisi raised questions

दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में चल रहा था इलाज

हत्या के मामले में तिहाड़ जेल में आजावीन कारावास की सजा काट रहे पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन को कोरोना की चपेट में आने के बाद 20 अप्रैल को दिल्ली स्थित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था.

मिल रही जानकारी के अनुसार कोरोना के बढ़ते कहर की वजह से शहाबुद्दीन को तिहाड़ जेल की एक बैरक में अकेले ही रखा गया था.

बावजूद इसके कोरोना संक्रमित होने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं. Shahabuddin death Owaisi raised questions

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/supreme-court-lockdown-instructions/