Gujarat Exclusive > राजनीति > शाहीन बाग के कई प्रदर्शनकारी भाजपा में हुए शामिल, भड़की AAP

शाहीन बाग के कई प्रदर्शनकारी भाजपा में हुए शामिल, भड़की AAP

0
702

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन को लेकर सुर्खिर्यों में आए दिल्ली के शाहीन बाग से जुड़े कई कार्यकर्ताओं ने रविवार को भाजपा का दामन थाम लिया. उधर के बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने प्रदर्शन को लेकर भाजपा पर आरोप लगाए हैं.

राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल, दिल्ली सचिव एवं सामाजिक कार्यकर्ता शहजाद अली, गायनाकोलॉजिस्ट डॉ मेहरीन, इंटीरियर डेकोरेटर और पूर्व आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता तबस्सुम हुसैन सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम कार्यकर्ताओं को श्याम जाजू और आदेश गुप्ता ने पार्टी पटका पहनाकर भाजपा शामिल करवाया.

यह भी पढ़ें: बेंगलुरु हिंसा के दोषियों की संपत्ति जब्त कर होगी नुकसान की भरपाई

आम आदमी पार्टी ने लगाए आरोप

सोमवार को आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी ने जानबूझ कर दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर राजनीतिक लाभ लेने के लिए शाहीन बाग का प्रदर्शन कराया.

आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,

‘बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं को मोहरे की तरह इस्तेमाल करती है. सीएए के विरोध में दिल्ली-नोएडा एक्सप्रेस-वे को 10 महिलाओं ने 101 दिन बंद कर दिया.
दिल्ली पुलिस ने इस रोड के आसपास की सड़कों को खुद बंद कर दिया.
दिल्ली पुलिस जानबूझकर शाहीन बाग का प्रर्दशन कराती रही.
इसका सबसे ज्यादा राजनीतिक फायदा किसको हुआ?
बीजेपी ने इस बार दिल्ली का चुनाव शाहीन बाग के नाम पर लड़ा.
बीजेपी ने सोची-समझी रणनीति के तहत शाहीन बाग के नाम पर चुनाव लड़ा.’

भारद्वाज ने कहा,

‘बीजेपी नेताओं के बयान इसी रणनीति का हिस्सा थे. बीजेपी नेता इस स्क्रिप्ट के किरदार हैं.
कल शाहीन बाग के सभी बड़े चेहरे बीजेपी में शामिल हो गए.
क्या वो भाजपा के लोग थे, क्या बीजेपी के इशारे पर शाहीन बाग किया गया?’

उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शन भाजपा ने ही कराया था.
हिंदू-मुस्लिम के बीच बीजेपी ने खाई पैदा की.

श्याम जाजू ने कांग्रेस पर बोला हमला

उधर रविवार को प्रदर्शनकारियों को भाजपा से जुड़ने के बाद श्याम जाजू ने कहा कि भाजपा सरकार ने देश के विकास को एक नई गति प्रदान की है.
कांग्रेस ने 70 साल मुस्लिम समुदाय का शोषण किया, लेकिन भाजपा सरकार ने उन्हें मुख्यधारा से जोड़ा.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें