Gujarat Exclusive > देश-विदेश > शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों का शाह के घर तक जाने वाला मार्च खत्म, नहीं मिली थी इजाजत

शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों का शाह के घर तक जाने वाला मार्च खत्म, नहीं मिली थी इजाजत

0
293

गृहमंत्री अमित शाह से मिलने के लिए शाहीन बाग के प्रदर्शनकारी ने पुलिस से मार्च निकालने की इजाजत मांगी थी, लेकिन इजाजत नहीं मिलने के बाद प्रदर्शनकारियों ने मार्च नहीं निकालने का फैसला किया है. पिछले दो महीने से ज्यादा समय से दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता कानून का विरोध करने वाले प्रदर्शनकारियों ने गृहमंत्रालय से अमित शाह से मिलने के लिए समय भी नहीं मांगा था. जिसके बाद पुलिस के मसझाने के बाद मार्च निकालने के फैसले को वापस ले लिया है.

शनिवार को प्रदर्शनकारियों ने कहा ने कहा था कि सीएए के मुद्दे को लेकर अमित शाह जी ने पूरे देश को मिलकर चर्चा करने का आमंत्रण दिया है. इसलिए, हम रविवार दोपहर उनसे मिलने जा रहे हैं. हमारा कोई प्रतिनिधिमंडल नहीं है. हर वो व्यक्ति हमारे साथ आएगा, जिसे सीएए पर आपत्ति है.

सीएए को लेकर दो दिन पहले एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में अमित शाह ने कहा था कि इसके खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध करना लोगों का अधिकार है. सीएए पर आपत्ति जताने वाले लोग उनसे चर्चा करने आ सकते हैं. इतना ही नहीं उन्होंने कहा था कि चर्चा के लिए तीन दिनों के भीतर समय दिया जाएगा.