Gujarat Exclusive > देश-विदेश > अफरीदी ने पीएम मोदी और भारत के खिलाफ उगला जहर, भज्जी-गौती ने दिया करारा जवाब

अफरीदी ने पीएम मोदी और भारत के खिलाफ उगला जहर, भज्जी-गौती ने दिया करारा जवाब

0
1723

अक्सर कश्मीर को लेकर राग अलापने वाले पाकिस्तान में अब वहां के क्रिकेटर भी रोना रोने लगे हैं. पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) पहुंचे शाहिद अफरीदी ने यहां कश्मीर और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपनी जो बौखलाहट दिखाई जिसके बाद भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह और गौतम गंभीर ने उन्हें करारा जवाब दिया है.

दरअसल अफरीदी PoK में कोरोना वायरस चलते लोगों की मदद करने पहुंचे थे. लेकिन यहां पहुंचकर उन्होंने मदद की आड़ में दूसरा ही राग अलाप दिया. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अफरीदी पीएम मोदी के खिलाफ खऱाब शब्दों का प्रयोग करते नजर आ रहे हैं. साथ ही अफरीदी भारतीय सेना और भारत को लेकर भी तीखी टिप्पणी कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर जैसे ही अफरीदी के ये विवादित बोल वाले वीडियो सामने आने लगे तो भारतीय नागरिकों ने उन्हे कड़ी प्रतिक्रिया देने में देर नहीं लगाई. इस बीच भारतीय फैन्स के निशाने पर दो दिग्गज भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह और हरभजन सिंह भी आ गए, जिन्होंने हाल ही में शाहिद अफरीदी फाउंडेशन के लिए वीडियो बनाकर लोगों से मदद की गुहार की थी.

वायरल वीडियो में दावा है कि शाहिद कुछ दिन पहले पीओके गए. वहां पाकिस्तानी सैनिकों से मिले. भाषण भी दिया. इसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया. अफरीदी ने मोदी को डरपोक और मानसिक तौर पर बीमार बताया.  शाहिद का एक वीडियो को भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी शेयर किया. कैप्शन में लिखा- पाकिस्तानी क्रिकेटर अफरीदी अपने बेगैरत मुल्क के नापाक इरादों को शेयर कर रहे हैं. कुछ भारतीय लोग अफरीदी फाउंडेशन में दान देने की बात कह रहे हैं. वे भी इसकी असलियत जान लें. अन्य कई यूजर्स ने भी अफरीदी का वीडियो शेयर किया है.

 

शाहिद को जवाब पूर्व क्रिकेटर और अब भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने दिया. गौतम ने कहा- पाकिस्तान को कश्मीर जजमेंट डे (फैसले वाला दिन) तक नहीं मिलेगा. गंभीर ने पूछा- बांग्लादेश याद है या भूल गए.

 

भज्जी ने कहा है कि अफरीदी के लिए वह कभी दोबारा ऐसी मदद नहीं कर पाएंगे. उन्होंने कहा है कि उन्होंने इंसानियत के लिए ऐसा किया था लेकिन अब पाकिस्तान के इस पूर्व कप्तान ने यह हक गंवा दिया है. इस स्टार ऑफ स्पिनर ने एक न्यूज चैनल के इंस्टाग्राम अकाउंट ‘स्पोर्ट्स तक’ पर लाइव चैट के दौरान कहा, ‘उन्हें (अफरीदी को) अपने देश के हालात पर चिंता करनी चाहिए. उन्हें कश्मीर और हमारे प्रधानमंत्री पर बोलने का हक नहीं है. अब इस घटना के बाद यह साफ है कि मेरे और अफरीदी के बीच कोई दोस्ती बची है. उन्होंने कल अपनी हदें पार कर दी.’

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-live-update-51/