Gujarat Exclusive > राजनीति > शाहनवाज हुसैन ने सोनिया गांधी को दिया करारा जवाब, कोरोना पर सियासत करने का लगाया आरोप

शाहनवाज हुसैन ने सोनिया गांधी को दिया करारा जवाब, कोरोना पर सियासत करने का लगाया आरोप

0
496

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारण इकाई कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक में यह आरोप भी लगाया कि सरकार ने बिना किसी योजना के लॉकडाउन किया, जिससे करोड़ों लोगों पीड़ा का सामना करना पड़ा. इसके बाद बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने सोनिया गांधी पर हमला बोला है.

शाहनवाज हुसैन ने सोनिया गांधी के लॉकडाउन पर दिए गए बयान पर कहा कि इस वक्त पूरा देश लॉकडाउन में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा है और सोनिया गांधी सियासत कर रही हैं. उन्होंने आगे कहा कि इंदौर में डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों पर हुआ पथराव बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी कोरोना के मरीजों की जान बचाने के लिए जा रहे हैं. ऐसे में वे लोग पथराव करके क्या दिखाना चाहते हैं. आखिर कौन हैं वे लोग.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरुवार को कहा कि सरकार कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए समग्र रणनीति बनाए तथा 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान प्रभावित लोगों की मदद के लिए साझा न्यूनतम राहत कार्यक्रम तैयार करे. सोनिया ने पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारण इकाई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक में आरोप लगाया कि सरकार ने बिना किसी योजना के लॉकडाउन किया जिससे करोड़ों लोगों पीड़ा का सामना करना पड़ा.

सोनिया गांधी ने कहा कि हम इस अप्रत्याशित स्वास्थ्य एवं मानवीय संकट के समय मिल रहे हैं. हमारे सामने यह बहुत बड़ी चुनौती है, लेकिन इससे निजात पाने का हमारा संकल्प ज्यादा बड़ा होना चाहिए. उन्होंने कहा कि लगातार और विश्वसनीय ढंग से चिकित्सा जांच करने के अलावा कोविड-19 से लड़ने का कोई दूसरा विकल्प नहीं है. हमारे चिकित्सकों, नर्सों और स्वास्थ्यकर्मियों को सभी तरह का सहयोग मिलना चाहिए.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/sonia-gandhi-said-about-lockout-lockdown-required-but-implemented-incorrectly/