Gujarat Exclusive > देश-विदेश > आर्यन खान से मिलने जेल पहुंचे शाहरुख खान, दोनों के बीच हुई 15 मिनट बातचीत

आर्यन खान से मिलने जेल पहुंचे शाहरुख खान, दोनों के बीच हुई 15 मिनट बातचीत

0
564

मुंबई: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग मामले में एनसीबी ने गिरफ्तार किया था. बीते कुछ दिनों से वह जेल की हवा खा रहे हैं. 20 अक्टूबर को मुंबई की एक सत्र अदालत ने आर्यन खान की जमानत अर्जी खारिज कर दी थी. उसके बाद आर्यन खान को एक बार फिर जेल जाना पड़ा था. जमानत न मिलने से निराश आर्यन खान जेल में किसी से बात भी नहीं कर रहा है. इस बीच पिता शाहरुख खान अपने बेटे से मिलने आर्थर रोड जेल आज सुबह पहुंचे थे.

बेटे से मिलने पहुंचे शाहरुख खान

शाहरुख खान गुरुवार सुबह आर्थर रोड जेल में अपने बेटे आर्यन खान से मिलने पहुंचे. मिल रही जानकारी के अनुसार दोनों के बीच करीब 16 से 18 मिनट तक बातचीत हुई. बातचीत के दौरान पिता-पुत्र के बीच कांच की दीवार थी. इंटरकॉम पर दोनों की बातचीत हुई. दोनों के बीच होने वाली बातचीत के दौरान जेल के अधिकारी भी मौजूद थे.

महाराष्ट्र की जेलों में कोरोना के चलते कैदियों को अपने परिजनों से आमने-सामने मिलने की इजाजत नहीं है. बुधवार को इस प्रतिबंध को हटा लिया गया था. जिसकी वजह से शाहरुख खान फौरन अपने बेटे से मिलने पहुंचे. आर्यन के अलावा अन्य कैदियों के परिवार से जुड़े लोग भी उनसे मिलने पहुंच रहे हैं. कैदी और परिजनों के साथ आमने-सामने मुलाकात के लिए आर्थर रोड ने नोटिस भी जारी किया है.

इससे पहले शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान ने आर्यन से वीडियो कॉल पर बात की थी. दोनों बेटे के लिए परेशान बताए जा रहे थे और जेल अधिकारियों से उसके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी मांग रहे है. गौरतलब है कि एनसीबी ने 3 अक्टूबर को छापेमारी के बाद आर्यन खान को गिरफ्तार किया था. वह मुंबई के आर्थर रोड जेल में बंद है, वह पिछले हफ्ते जमानत के लिए मजिस्ट्रेट कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. लेकिन कोर्ट ने कहा था कि उसके पास जमानत याचिका पर विचार करने का कोई अधिकार नहीं है. इस मामले की सुनवाई विशेष अदालत करेगी. उसके बाद आर्यन खान ने विशेष अदालत का दरवाजा खटखटाया था.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-100-crore-corona-vaccine/