Gujarat Exclusive > यूथ > बुर्ज खलीफा से किया गया शाहरूख खान को स्पेशल बर्थ डे विश

बुर्ज खलीफा से किया गया शाहरूख खान को स्पेशल बर्थ डे विश

0
385

बॉलीवुड के बादशाह शाहरूख खान 2 नवंबर को 54 साल के हो गए। शाहरूख खान को दुनिया की सबसे उंची बिल्डिंग बुर्ज खलीफा ने भी एक खास अंदाज में विश किया। बुर्ज खलीफा पर स्पेशल लाइटिंग की गई और इमारत पर लाइटिंग के माध्यम से कुछ लाइने लिखी गई। यह वीडियो को शाहरूख खान ने सोशल मीडिया पर शेर भी किया।

शाहरूख खान ने वीडियो शेर करते हुए लिखा, ‘मुझे इतना ब्राइट बनाने के लिये शुक्रिया मोहम्मद अलबार और बुर्ज खलीफा. आपका प्यार नायाब है. वाह! ये वास्तव में बहुत लंबा है. लव यू दुबई. ये मेरा जन्मदिन है और मैं मेहमान हूं.’