Gujarat Exclusive > गुजरात > पेपर लीक मामला: शक्ति सिंह गोहिल का तंज, गुजरात के युवाओं के साथ हुआ मजाक

पेपर लीक मामला: शक्ति सिंह गोहिल का तंज, गुजरात के युवाओं के साथ हुआ मजाक

0
701

अहमदाबाद: गुजरात में पेपर लीक मामले को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. हेड क्लर्क पेपर लीक का मामला पूरे राज्य में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस मामले को लेकर विपक्षी दल भी सरकार पर हमलावर हो गई है. इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि युवाओं के साक्ष्य के बाद भी मंत्री इसे स्वीकार नहीं कर रहे हैं. जिसकी वजह से सही व्यक्ति मेहनत करने के बाद भी पीछे रहता है.

राज्यसभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने इस मामले को लेकर गुजरात सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बार-बार परीक्षा का पेपर लीक होने की वजह से अगली परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र चिंतित हैं. गुजरात के युवाओं के साथ मजाक किया जा रहा है. राज्य सरकार अपनी गलती छिपाने के लिए बीते दिनों की बात कर रही है.

कांग्रेस नेता शक्तिसिंह गोहिल ने कहा कि छात्र आंदोलन को कांग्रेस का समर्थन प्राप्त है. गोहिल ने आगे कहा कि विद्यार्थी दल की मदद करने और सच्चाई को सामने लाने के लिए अपनी पार्टी के मंच पर आने का भी आमंत्रित किया. इस मौके पर उन्होंने गुजरात गौण सेवा पसंदगी बोर्ड के अध्यक्ष असित वोरा से नैतिक रूप से इस्तीफा देने की मांग करते हुए कहा कि इस पद को किसी गैर-राजनीतिक को देना चाहिए.

पेपर लीक होने के 6 दिन बाद आज गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी ने स्वीकार किया कि पेपर लीक हुआ था. इस मौके पर उन्होंने कहा कि पेपर लीक करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी और सरकार अपराध के मूल कारण तक पहुंचने के लिए प्रतिबद्ध है. इस मामले में राज्य सरकार इतनी सख्त कार्रवाई करेगी जो पहले कभी नहीं की गई. जिससे लोग सबक लेकर भविष्य में दोबारा पेपर लीक करने की कोशिश नहीं करेंगे. अपराधियों के खिलाफ अधिक से अधिक धाराएं जोड़ी जाएंगी. मामले की जड़ तक पहुंचने के बाद इस पर फैसला लिया जाएगा कि परीक्षा रद्द की जाए या नहीं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/head-clerk-exam-paper-leak-6-accused-arrested/