नई दिल्ली: RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास का कार्यकाल बढ़ाने को लेकर केंद्र की मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. उनको अगले 3 वर्षों के लिए आरबीआई गवर्नर के रूप में नियुक्त किया गया था. कैबिनेट नियुक्ति समिति ने गुरुवार देर रात इस फैसले पर मंजूरी की मुहर लगा दी है. शक्तिकांत दास इससे पहले वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के सचिव थे. उन्हें 11 दिसंबर 2018 को तीन साल की अवधि के लिए सेंट्रल बैंक आरबीआई के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया था.
आरबीआई अधिनियम सरकार को आरबीआई गवर्नर का कार्यकाल तय करने की अनुमति देता है. लेकिन यह पांच साल से अधिक नहीं हो सकता है. हालांकि सरकार चाहे तो लगातार दूसरी बार आरबीआई गवर्नर के पद पर किसी को नियुक्त कर सकती है. हालांकि एस. वेंकटरमन का कार्यकाल रघुराम राजन के कार्यकाल से भी कम था क्योंकि वे 2 साल के लिए आरबीआई गवर्नर थे.
क्या है सरकार का फैसला?
कैबिनेट नियुक्ति समिति ने गुरुवार देर रात इसे मंजूरी दे दी. उसके बाद सरकार ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास का कार्यकाल दिसंबर 2024 तक तीन साल के लिए बढ़ा दिया गया है. उनकी पुनर्नियुक्ति 10 दिसंबर को होने की संभावना जताई जा रही है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/facebook-company-name-changed-to-meta/