Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात: कोरोना के दैनिक मामलों में कमी दर्ज होने के बाद श्रद्धालुओं के लिए कल से खुलेगा शामलाजी मंदिर

गुजरात: कोरोना के दैनिक मामलों में कमी दर्ज होने के बाद श्रद्धालुओं के लिए कल से खुलेगा शामलाजी मंदिर

0
866

गांधीनगर: कोरोना महामरी की वजह से पिछले दो महीने से बंद कई धार्मिक स्थल अब धीरे-धीरे खुलने लगे हैं. जिसके तहत अरावली जिले में स्थित प्रसिद्ध तीर्थ शामलाजी मंदिर कल से श्रद्धालुओं के लिए खुलने जा रहा है. Shamlaji temple will open from tomorrow

श्रद्धालुओं के लिए कल से खुलेगा शामलाजी मंदिर Shamlaji temple will open from tomorrow

मिल रही जानकारी के मुताबिक गुजरात में स्थानीय निकाय चुनाव के नतीजे आने के बाद कोरोना की दूसरी लहर ने हाहाकार मचा दिया था. शहरों के बाद ग्रामीण इलाकों में कोरोना ने दस्तक दे दिया था. कोरोना की चैन तोड़ने के लिए राज्य सरकार ने लॉकडाउन जैसे कई पाबंदियों को लागू कर दिया था. लेकिन अब दैनिक मामलों में कमी के बाद धीरे-धीरे पाबंदियों में ढील दी जा रही है. जिसके बाद धार्मिक स्थल भी श्रद्धालुओं को खोलने का फैसला किया है. Shamlaji temple will open from tomorrow

डेढ़ महीने से बंद खा शामलाजी मंदिर Shamlaji temple will open from tomorrow

पिछले डेढ़ महीने से कोरोना संक्रमण को देखते हुए केवल पुजारियों को शामलाजी मंदिर में प्रवेश की अनुमति दी गई थी. कल यानी 1 जून से मंदिर प्रशासन ने मंदिर को खोलने का फैसला किया है.

इसके अलावा अन्य मंदिरों की बात करें तो पावागढ़ मंदिर को 10 जून तक और अंबाजी मंदिर को 4 जून तक बंद रखने का फैसला किया है. जबकि डाकोर मंदिर 14 मई और सोमनाथ मंदिर 11 मई से अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया गया था. Shamlaji temple will open from tomorrow

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rajkot-aspergillosis-infected-more-than-100/