Gujarat Exclusive > गुजरात > उग्र आंदोलन की वजह से शामलाजी-उदयपुर हाइवे बंद, कल हुई थी हिंसक घटना

उग्र आंदोलन की वजह से शामलाजी-उदयपुर हाइवे बंद, कल हुई थी हिंसक घटना

0
727
  • राजस्थान के राष्ट्रीय राजमार्ग 8 के पास जारी है विरोध प्रदर्शन
  • राजस्थान में जारी शिक्षक भर्ती आंदोलन को उत्तर गुजरात के आदिवासी छात्रों का समर्थन
  • हिंसक आंदोलन कई गाड़ियों को आग के हवाले

अहमदाबाद: राजस्थान में शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन का असर गुजरात में देखने को मिल रहा है.

राजस्थान में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 के पास कांकारी डूंगर में पिछले 10-12 दिनों से विरोध प्रदर्शन चल रहा है.

गुरुवार को विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया. देर रात शामलाजी हाईवे पर हजारों लोग इकठ्ठा हो गए. अरावली पुलिस ने भीड़ को हिंसा करने से रोक दिया.

जिसके बाद शामलाजी-उदयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया गया है.

आंदोलन बना हिंसक ट्रैफिक को किया गया डायवर्ट

डूंगरपुर के पास कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया. जिसके चलते शामलाजी पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया है. उदयपुर जाने वाले वाहनों को भिलोडा से डायवर्ट कर दिया गया है.

शामलाजी-उदयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 को बंद करने की वजह से नाराज लोगों ने गाड़ियों में आग लगा दिया. इस आंदोलन को उत्तर गुजरात के आदिवासी छात्रों ने भी समर्थन दिया है.

यह भी पढ़ें: गुजरात की बंद तमिल स्कूल का खर्च तमिलनाडु सरकार उठाने को तैयार: CM पलानीस्वामी

शामलाजी से आने वाले वाहनों को अम्बाजी की ओर मोड़ दिया गया

कल देर रात कांकरी डूंगरी के पास हिंसा भड़क उठी थी. पथराव के बाद कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया था. अहमदाबाद-उदयपुर राजमार्ग को राजस्थान में होने वाले आंदोलन की वजह से बंद कर दिया है.

नेशनल हाईवे से जाने वाले गाड़ियों को डायवर्ट कर दिया गया. हिंसा के बाद मौके पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

उल्लेखनीय है कि शिक्षक भर्ती 2018 में सामान्य वर्ग से 1167 रिक्त पदों को भरने की मांग को लेकर ST वर्ग के छात्रों द्वारा आंदोलन चलाया जा रहा है.

ST वर्ग के छात्र और उनके समर्थक पिछले 18 दिनों से भुवाली गांव में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. कल शाम प्रदर्शनकारियों ने राजस्थान के राष्ट्रीय राजमार्ग पर चक्का जाम कर दिया था.

मामला सामने आने पर सीएम अशोक गहलोत ने भी अपने विधायकों के साथ चर्चा की है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rahul-gandhi-news-6/