गांधीनगर: गुजरात में आम आदमी पार्टी की एंट्री के बाद विधानसभा चुनाव से पहले ही सियासी पारा गर्म हो गया है. विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस रणनीति तैयार कर रही है. इस बीच अटकलें लगाई जा रही थीं कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज नेता शंकर सिंह वाघेला की घर वापसी हो सकती है. कयास इसलिए लगाए जा रहे हैं क्योंकि शंकर सिंह वाघेला बंद कमरे में कांग्रेसी नेता भरत सिंह सोलंकी से मुलाकात कर रहे हैं. हालांकि बापू का कांग्रेस में शामिल होने पर अंतिम फैसला आलाकमान द्वारा लिया जाएगा. shankar singh congress return
विधानसभा चुनाव में पहले गुजरात का सियासी पारा गर्म shankar singh congress return
मिल रही जानकारी के अनुसार बुधवार को शंकर सिंह वाघेला ने गुजरात कांग्रेस के दिग्गज नेता भरत सिंह सोलंकी से मुलाकात की थी. जिसके बाद बापू का कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई है. इससे पहले जब बापू किसान आंदोलन के समर्थन में दिल्ली गए थे तब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की जानकारी सामने आई थी. इतना ही नहीं बापू भरत सिंह के पिता माधव सिंह को श्रद्धांजलि देने भी गए थे. जिसके से शंकर सिंह और भरत सिंह के बीच कई बार मुलाकात हो चुकी है. shankar singh congress return
कई बार शंकर सिंह और भरत सिंह के बीच हो चुकी है मुलाकात shankar singh congress return
राजीव सातव के निधन के बाद गुजरात कांग्रेस प्रभारी की नियुक्ति लंबित है. इतना ही नहीं अहमद पटेल का निधन भी कांग्रेस के लिए बड़ा नुकसानदेह साबित हुआ है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि प्रदेश कांग्रेस का एक बड़ा तबका बापू को कांग्रेस में लाने के लिए सक्रिय है. हालांकि, फैसला दिल्ली हाईकमान द्वारा लिया जाएगा. shankar singh congress return
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/amc-on-the-spot-vaccination/