Gujarat Exclusive > राजनीति > शरद पवार ने कहा 15 फरवरी को अस्पताल में थे अनिल देशमुख, BJP ने जारी किया वीडियो

शरद पवार ने कहा 15 फरवरी को अस्पताल में थे अनिल देशमुख, BJP ने जारी किया वीडियो

0
395

मुंबई पुलिस के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की चिट्ठी के बाद से ही महाराष्ट्र का सियासी पारा गरम हो चुका है. Sharad Pawar defends Anil Deshmukh

शिवसेना के बाद एनसीपी नेता भी गृह मंत्री अनिल देशमुख के बचाव में खुलकर सामने आ रहे हैं.

इस बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन पूर्व पुलिस कमिश्नर पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस दिन देशमुख पर उगाही करने का निर्देश देने का दावा किया गया है उस दिन वह अस्पताल में भर्ती थे.

अनिल देशमुख का शरद पवार ने किया बचाव Sharad Pawar defends Anil Deshmukh

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि पूर्व पुलिस कमिश्नर के पत्र में उन्होंने जिक्र किया है कि फरवरी महीने में उन्हें कुछ अधिकारियों से गृह मंत्री के फलां निर्देशों की जानकारी मिली थी.

लेकिन 6 से 16 फरवरी तक देशमुख कोरोना की वजह से अस्पताल में भर्ती ​थे. Sharad Pawar defends Anil Deshmukh

इतना ही नहीं पवार ने कहा कि एटीएस मेन केस में सही दिशा में जा रही है, जांच की दिशा भटकाने की कोशिश की जा रही है और अब सच सामने आ रहा है.

जांच की दिशा भटकाने की हो रही कोशिश Sharad Pawar defends Anil Deshmukh

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख का बचाव करते हुए शरद पवार ने कहा कि जिस मंत्री के बारे में आरोप था, उनकी उस समय की स्थिति साफ हो गई है और ऐसी परिस्थिति में उनके इस्तीफे का सवाल ही नहीं उठता. Sharad Pawar defends Anil Deshmukh

पवार ने सवाल उठाते हुए कहा कि आरोप लगाने के लिए पूर्व पुलिस कमिश्नर एक महीने तक रुके क्यों रहे? Sharad Pawar defends Anil Deshmukh

इस मौके पर शरद पवार ने दावा करते हुए कहा कि देशमुख और सचिन वाजे की खत में गलत जानकारी दी गई है.

भाजपा ने किया पलटवार Sharad Pawar defends Anil Deshmukh

शरद पवार के दावे के फौरन बाद भाजपा हरकत में आते हुए 15 फरवरी को जब अनिल देशमुख मीडिया को संबोधित कर रहे थे उसका एक वीडियो जारी किया है.

जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि अनिल देशमुख अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ मीडिया को संबोधित कर रहे हैं.

ऐसे में पवार अपने ही दावे पर सवालों के घेरे में घिर गए हैं. Sharad Pawar defends Anil Deshmukh

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ncp-and-shiv-sena-leaders-defense-deshmukh/