Gujarat Exclusive > राजनीति > शरद पवार बोले- राज्यपाल के पास कंगना से मिलने का वक्त, किसानों के लिए नहीं

शरद पवार बोले- राज्यपाल के पास कंगना से मिलने का वक्त, किसानों के लिए नहीं

0
411

Sharad Pawar on Farm Laws: मुंबई के आजाद मैदान में किसानों के समर्थन में आज किसान कृषि कानूनों के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराने इकट्ठा हुए. इस दौरा उमड़े जनसैलाब को संबोधित करते हुए एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar)  ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.

एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार (Sharad Pawar) ने कहा क्या पंजाब पाकिस्तान में है. महाराष्ट्र के 21 जिलों के किसान, मजदूर औऱ अन्य वर्ग के लोगों के दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में आए थे.

यह भी पढ़ें: बिग बॉस फेम जयश्री रमैया ने की आत्महत्या, पिछले साल मांगी थी इच्छा मृत्यु

शरद यादव ने कहा,

देशभर में शांतिपूर्ण तरीके से किसानों का आंदोलन चल रहा है. राज्यपाल के पास कंगना रनौत से मिलने का वक्त है, लेकिन आंदोलन कर रहे किसानों से मिलने का वक्त नहीं है.

क्या पंजाब पाकिस्तान में है

पवार (Sharad Pawar)  ने आंदोलित किसानों के प्रति केंद्र सरकार के रवैये पर सवाल उठाया. किसान गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में ट्रैक्टर रैली (Tractor Rally) की तैयारी कर रहे हैं.

पवार ने कहा,

हम पिछले 60 दिनों से देख रहे हैं कि सर्दी, धूप, बारिश जैसी कठिनाइयों की परवाह किए बगैर यूपी, हरियाणा और पंजाब के किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वे कह रहे हैं कि ये पंजाब के किसान हैं. पंजाब क्या पाकिस्तान में है. वे हमारे किसान हैं.

एनसीपी सुप्रीमो (Sharad Pawar)  ने कहा कि संसद में विस्तृत चर्चा कराए बगैर कृषि कानूनों (Farm Laws) को पारित करा लिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार विपक्ष की नहीं सुनती है, जब संसद में उस दौरान विपक्ष के सभी बड़े नेताओं ने आगे आकर व्यापक बहस कराने का मांग रखी थी.

बता दें कि आजाद मैदान में रैली के बाद किसानों को राजभवन तक मार्च निकालना था, लेकिन सभी किसानों को वहां तक जाने की इजाजत नहीं मिली है. ऐसे में अब कुल 23 किसानों का प्रतिनिधिमंडल ही राजभवन जाएगा और अपनी मांगों को सामने रखेगा.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें