Gujarat Exclusive > राजनीति > सुशांत केस CBI से जांच कराने पर शरद पवार का तंज, कहा- दाभोलकर जैसा हाल न हो

सुशांत केस CBI से जांच कराने पर शरद पवार का तंज, कहा- दाभोलकर जैसा हाल न हो

0
1371

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत का मामला सुप्रीम कोर्ट के फैसला के बाद अब सीबीआई करेगी. कल आने वाले कोर्ट के इस फैसले के बाद जहां एक तरफ बिहार और मुंबई पुलिस आमने-सामने आ गई.

वहीं दूसरी तरफ मामले को लेकर जमकर बयानबाजी भी हो रही है.

कल भाजपा और शिवसेना के नेताओं के बयानबाजी के बीच आज एनसीपी के प्रमुख शरद पवार का बयान सामने आया है.

एनसीपी सुप्रीमो ने ट्वीट कर कसा तंज 

महाराष्ट्र सरकार की सहयोगी पार्टी एनसीपी अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि महा विकास अघाड़ी सरकार सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करेगी.

इतना ही नहीं उन्होंने तंज करते हुए कहा कि सुशांत मामले की जांच नरेंद्र दाभोलकर हत्या की तहत नहीं की जाएगी जो अभी तक पूरी नहीं हुई है.

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट का आदेश: CBI करेगी सुशांत केस की जांच, गरम हुई सियासत

शरद पवार ने अपने पहले ट्वीट में लिखा- “सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत सिंह राजपूत जांच प्रक्रिया #CBI को हस्तांतरित करने का आदेश दिया है.

मुझे यकीन है कि महाराष्ट्र सरकार इस निर्णय का सम्मान करेगी और जांच में पूरी तरह से सहयोग करेगी.”

उन्होंने अपने एक अन्य ट्वीट में तंज कसते हुए लिखा- “मुझे आशा है इस जांच के परिणाम डॉ. नरेंद्र दाभोलकर की हत्या की जांच जैसे न हो.

2014 में #CBI द्वारा शुरू की गई #drnarendradabholkar हत्या की जांच का अभी तक कोई हल नहीं निकल पाया है.”

डॉ. नरेंद्र दाभोलकर हत्याकांड

महाराष्ट्र में अंधविश्वास और अघोरी प्रथा के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले डॉ. नरेंद्र दाभोलकर की पुणे के महर्षि विट्ठल रामजी ब्रिज पर 20 अगस्त 2013 को दो अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.

दाभोलकर की हत्या के बाद पूरे महाराष्ट्र में हंगामा शुरू हो गया था. जिसके बाद राज्य सरकार को अंधविश्वास के खिलाफ कानून बनाने को मजबूर होना पड़ा था.

लेकिन महाराष्ट्र पुलिस पर मामले की सही तरीके से जांच नहीं करने का आरोप लगाकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया था.

जिसके बाद हाईकोर्ट ने मामले की सीबीआई से जांच कराने का आदेश दिया था लेकिन आज भी इस हत्याकांड की गुत्थी सीबीआई भी सुलझाने में नाकाम रही है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/cbi-will-investigate-sushants-case-concerned-patras-stance-maharashtra-government-is-riya/