Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना वायरस का खराब प्रभाव, वैश्विक बाजार टूटे, 41 हजार से नीचे गया सेंसेक्स

कोरोना वायरस का खराब प्रभाव, वैश्विक बाजार टूटे, 41 हजार से नीचे गया सेंसेक्स

0
582

चीन में फैले कोरोना वायरस की वजह से पूरे विश्व में असर देखने को मिल रहा है. यहां तक कि वैश्विक बाजार में भी इसका खराब असर दिखाई देने लगा है. वैश्विक बाजार में नरमी के संकेतों की वजह से भारतीय शेयर बाजार में भी मंगलवार को गिरावट देखी गई. अमेरिकी ऐपल इंक ने कोरोना वायरस की वजह से नुकसान की बात कही जिसके बाद वैश्विक बाजार टूटे हैं.

मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 13 अंकों की गिरावट के साथ 41,042.46 पर खुला और सुबह 9.45 बजे तक यह 264 अंकों की गिरावट के साथ 40,791.61 पर पहुंच गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का एनएसई 17 अंकों की गिरावट के साथ 12,028.25 पर खुला और सुबह 9.45 बजे तक 82 अंकों की गिरावट के साथ 11,963.25 पर पहुंच गया.

किसको फायदा, किसको नुकसान

एनएसई के करीब 318 शेयरों में तेजी और 442 में गिरावट देखी गई. बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में जी एंटरटेनमेंट, कोल इंडिया, नेटवर्क 18, डेन नेटवर्क, हैथवे केबल आदि रहे, जबकि गिरने वाले शेयरों में यस बैंक, हिंडाल्को, वेदांता, टाटा मोटर्स और इंडसइंड बैंक शामिल रहे.

रुपये में गिरावट

मंगलवार को रुपये में भी कारोबार नरम दिखाई दिया. डॉलर के मुकाबले रुपये में कारोबार की शुरुआत 11 पैसे की गिरावट के साथ 71.40 पर हुई. सोमवार को रुपया 71.29 पर बंद हुआ था. अमेरिकी कंपनी ऐपल इंक ने कहा है कि कोरोना वायरस की वजह से मार्च की तिमाही का उसका नतीजा उम्मीद से कम रह सकता है, क्योंकि चीन में कमजोर मांग की वजह से उसे उत्पादन घटाना पड़ा है.