Gujarat Exclusive > हमारी जरूरतें > सेंसेक्स पहली बार 51 हजार के ऊपर हुआ बंद, निफ्टी भी 15 हजार के पार रुका

सेंसेक्स पहली बार 51 हजार के ऊपर हुआ बंद, निफ्टी भी 15 हजार के पार रुका

0
351

Share Market Latest Update: शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के पहले ही दिन तेजी देखने को मिली. बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 617 अंक उछलकर पहली बार 51,000 अंक के ऊपर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी आज पहली बार 15 हजार के पार खुला और बंद भी 15 हजार के पार ही हुआ. Share Market Latest Update

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 415 अंकों की तेजी के साथ 51,146.67 पर खुला और कारोबार के अंत में 617.14 अंकों की तेजी के साथ 51,348.77 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 51,523.38 अंक तक गया.

यह भी पढ़ें: 420 के चक्कर में फंसी टीम इंडिया! चेन्नई टेस्ट जीतने से इंग्लैंड 9 विकेट दूर

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 191.55 अंक यानी 1.28 प्रतिशत उछलकर 15,115.80 अंक के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 15,159.90 अंक तक चला गया था. Share Market Latest Update

वहीं एनएसई में करीब 1123 शेयरों में तेजी और 271 में गिरावट देखी गई. सभी सेक्टोरल सूचकांक हरे निशान में दिख रहे हैं. निफ्टी बैंक इंडेक्स में 2 फीसदी की तेजी आई है. इसी तरह ऑटो, पीएसयू इंडेक्स में 1-1 फीसदी की तेजी आई है. Share Market Latest Update

महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में तेजी

सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक तेजी महिंद्रा एंड महिंद्रा में देखनेको मिली. इसके शेयरों में करीब 7 प्रतिशत की तेजी आई. इसके अलावा बजाज फिनसर्व, भारती एयरटेल, पावरग्रिड, इन्फोसिस और आईसीआईसीआई बैंक में भी अच्छी तेजी रही. दूसरी तरफ जिन शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी, उनमें एचयूएल, कोटेक बैंक, बजरज फाइनेंस, इन्फोसिस और आईटीसी शामिल हैं. Share Market Latest Update

रुपये में तेजी

सोमवार को डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया भी मजबूत होकर खुला. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया आज 72.87 पर खुला. शुक्रवार को रुपया 72.92 पर बंद हुआ था. बता दें कि शेयर बाजार में ये तेजी बजट के बाद देखने को मिल रही है. Share Market Latest Update

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें