Gujarat Exclusive > हमारी जरूरतें > शेयर बाजार में दिनभर दिखा सांप-सीढ़ी का खेल, सेंसेक्स 30 हजार अंक के नीचे हुआ बंद

शेयर बाजार में दिनभर दिखा सांप-सीढ़ी का खेल, सेंसेक्स 30 हजार अंक के नीचे हुआ बंद

0
1235

सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में सांप-सीढी का खेल चलता रहा. बाजार खुलने के शुरुआती 15 मिनट के कारोबार में सेंसेक्स करीब 300 अंक लुढ़क कर एक बार फिर 30 हजार अंक के नीचे आ गया. इसी तरह, निफ्टी भी 20 अंक की गिरावट के साथ 8780 अंक के नीचे कारोबार करता दिखा. उधर मलेरिया की दवाई पर देश में लगी रोक के हटने के साथ ही देश की तमाम दवा बनाने वाली कंपनियों के शेयर में उछाल देखने को मिले.

हालांकि कारोबार के 15 मिनट बाद ही रिकवरी भी देखने को मिली. दोपहर के बाद सेंसेक्स 1000 अंक से अधिक रिकवर हो गया जबकि निफ्टी में भी करीब 175 अंकों की बढ़त रही. लेकिन कारोबार के आखिरी घंटों में बिकवाली देखने को मिली. अंत में सेंसेक्स 173.25 अंक या 0.58 फीसदी लुढ़क कर 29,893.96 अंक पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी की बात करें तो ये 43.45 अंक या 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ 8,748.75 अंक पर रहा.

मंगलवार को तीस कंपनियों के शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 2,476.26 यानी 8.97 प्रतिशत की जोरदार बढ़त के साथ 30,067.21 अंक पर बंद हुआ. प्रतिशत के हिसाब से यह मई 2009 के बाद इसका सबसे बड़ा उछाल है. इसी तरह, एनएसई निफ्टी 708.40 अंक यानी 8.76 प्रतिशत मजबूत होकर 8,792.20 अंक पर बंद हुआ.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/encounter-in-jk-indian-army/