Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना ने तोड़ी शेयर बाजार की कमर, सेंसेक्स में इतिहास की सबसे बड़ी गिरावट

कोरोना ने तोड़ी शेयर बाजार की कमर, सेंसेक्स में इतिहास की सबसे बड़ी गिरावट

0
400

कोरोना वायरस ने शेयर बाजार की कमर तोड़ रखी है. लगातार शेयर बाजार लुढ़कता जा रहा है. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 3,934 अंकों की भारी गिरावट के साथ 25,981 पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 1,135 अंकों की भारी गिरावट के साथ 7,610 के स्तर पर बंद हुआ.

यह सेंसेक्स के इतिहास की सबसे बड़ी गिरावट है. आज इंट्रा-डे के दौरान सेंसेक्स 4035 अंक लुढ़क गया था. इससे पहले 13 मार्च को भी बाजार में 3389 अंकों की गिरावट आई थी. 12 मार्च को बाजार 3204 अंक नीचे गिरा था. मार्च महीने में सेंसेक्स अब तक 12,316 अंक नीचे गिर चुका है. महीने के दौरान बाजार अब तक करीब 33.2% फीसदी गिर चुका है. वहीं, इस साल बाजार 15325 अंक गिर चुका है.

सोमवार को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 2,307 अंकों की गिरावट के साथ 27,608 के स्तर पर खुला. वहीं निफ्टी  799 अंकों की गिरावट के साथ 7,945.70 के स्तर पर खुला था.

सोमवार को कारोबार के अंत में एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, अडानी पोर्ट्स, ग्रासिम, आईसीआईसीआई बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, वेदांता, मारूति सुजूकी, हिंडाल्को, ONGC, लार्सन, टेक महिंद्रा, BPCL, UPL, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, बजाज ऑटो, SBI, ब्रिटानिया, यस बैंक, HDFC, कोटक महिंद्रा, HDFC बैंक, आयशर मोटर्स, ITC, भारती एयरटेल, टाइटन कंपनी, सन फार्मा, हीरो मोटोकॉर्प, IOC, इंफोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, HUL गिरावट के साथ बंद हुए.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-virus-havoc-curfew-imposed-in-maharashtra-after-punjab/