Gujarat Exclusive > हमारी जरूरतें > लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 800 अंक गिरकर हुआ बंद

लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 800 अंक गिरकर हुआ बंद

0
247

कोरोना वायरस और यस बैंक संकट की मार झेल रहा शेयर बाजार तमाम कोशिशों के बावजूद अपनी स्थिति सुधार नहीं पा रहा है. मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 810.98 अंकों की गिरावट के साथ 30,579.09 पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 230.70 अंकों की गिरावट के साथ 8,966.70 के स्तर पर बंद हुआ.

शुरुआती कारोबार में दिखी बढ़त

मंगलवार को सेंसेक्स मामूली सुधार के साथ खुला. सेंसेक्स 221.5 अंक की मजबूती के साथ 31,611.57 के स्तर पर खुला. वहीं निफ्टी 88 अंक की बढ़त के साथ 9,285.40 के स्तर पर खुला. हालांकि जल्दी ही सेंसेक्स के कारोबार में 300 अंकों की गिरावट देखने को मिली. वहीं निफ्टी में करीब 70 अंकों की गिरावट देखने को मिली.

यस बैंक के शेयर में सुधार

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की पाबंदी झेल रहे यस बैंक की सेहत अब सुधरती दिख रही है. दरअसल, बीते तीन कारोबारी दिन में येस बैंक के शेयर में 100 फीसदी से भी अधिक बढ़त दर्ज की गई है. यस बैंक के शेयर में ये तेजी ऐसे समय में आई है जब कोरोना वायरस के संकट की वजह से भारतीय स्टॉक एक्सचेंज अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं. सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यस बैंक के शेयर में करीब 60 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई. येस बैंक के शेयर 58 रुपये के भाव पर पहुंच गए.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rbi-governors-statement-on-yes-bank-crisis-said-depositors-money-fully-secured/