Gujarat Exclusive > हमारी जरूरतें > कोरोना संकट के बीच शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 2476 अंकों की बढ़त के साथ बंद

कोरोना संकट के बीच शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 2476 अंकों की बढ़त के साथ बंद

0
589

भारतीय शेयर बाजार के सप्ताह के पहले कोरोबारी दिन मंगलवार को रौनक देखने को मिली. मंगलवार को कारोबार के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी में रिकॉर्ड तेजी रही. अंत में सेंसेक्स 2476.26 अंक यानी 8.97 फीसदी की तेजी के साथ 30,067.21 अंक पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 702.10 अंक यानी 8.69 फीसदी की बढ़त के साथ 8,785.90 अंक पर बंद हुआ.

शुक्रवार को सेंसेक्स 2.39 फीसदी यानी 675 अंक लुढ़क कर 27,590.95 अंक पर बंद हुआ था जबकि निफ्टी 170.00 अंक यानी 2.06 फीसदी गिरकर 8,083 अंक पर रह गया था. दरअसल सोमवार को महावीर जयंती की वजह से बीएसई, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और मुद्रा बाजार समेत सभी प्रमुख वित्तीय बाजार बंद रहे जिसके बाद मंगलवार को बाजार में तेजी देखी गई. गुड फ्राइडे की वजह से 10 अप्रैल को भी बाजार बंद रहेंगे.

मंगलवार को कारोबार के अंत में बीएसई इंडेक्स के सभी शेयर हरे निशान पर रहे. सबसे अधिक तेजी इंडसइंड बैंक में रही. इंडसइंड बैंक के शेयर करीब 23 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए. वहीं एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, एचयूएल, मारुति, एचसीएल के शेयर भी टॉप गेनर्स में शामिल रहे. वहीं सबसे कम बढ़ोतरी पाव​रग्रिड, आईटीसी और बजाज फाइनेंस में रही.

कोरोना वायरस के खिलाफ दुनियाभर में जंग जारी है. इस बीच, भारत में लॉकडाउन बढ़ाने के संकेत मिल रहे हैं. वहीं ग्लोबली भी सरकारें तमाम उपाय कर रही हैं. इन उपायों से निवेशकों के बीच उम्मीद बढ़ी है जिसका असर बाजार में दिख रहा है.

अमेरिकी शेयर बाजार में जोरदार उछाल आया है. डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज सोमवार को 1627.46 अंकों यानी 7.73 फीसदी के उछाल के साथ 22,679.99 पर चला गया. वहीं, एसएंडपी 500 भी 175.03 अंकों यानी 8.03 फीसदी की तेजी के साथ 2,663.68 पर चला गया जबकि नैसडेक कंपोजिट इंडेक्स भी 540.15 अंकों यानी 7.03 फीसदी के उछाल के साथ 2,663.68 पर बंद हुआ.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/donald-trump-ask-help-from-pm-modi-2/