Gujarat Exclusive > हमारी जरूरतें > कोरोना संकट के बीच शेयर बाजार के फिर बहुरे दिन, सेंसेक्स 31 हजार के पार

कोरोना संकट के बीच शेयर बाजार के फिर बहुरे दिन, सेंसेक्स 31 हजार के पार

0
957

गुडफ्राइडे की वजह से शुक्रवार को शेयर बाजार बंद रहेगा. ऐसे में सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार की बड़ी बढ़त के साथ शुरुआत हुई. बढ़त का ये सिलसिला दिनभर बाजार में देखने को मिला और अंत में सेंसेक्स 1265.66 अंक यानी 4.23 फीसदी की बढ़त के साथ 31,159.62 के स्तर पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी 363.15 अंक यानी 4.15 फीसदी की बढ़त के साथ 9,111.90 अंक पर बंद हुआ.

मंगलवार को शेयर बाजार ने रिकॉर्ड बढ़त देखी थी. इससे पहले बुधवार को शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव दिखा. बीएसई इंडेक्स पर 30 कंपनियों के शेयरों वाला सेंसेक्स 173.25 अंक यानी 0.58 प्रतिशत के नुकसान से 29,893.96 अंक पर बंद हुआ. एक समय सेंसेक्स 31,227.97 अंक के उच्चस्तर तक गया था. इसी तरह एनएसई का निफ्टी 43.45 अंक यानी 0.49 प्रतिशत के नुकसान से 8,748.75 अंक पर आ गया.

मालूम हो कि अटकलें हैं कि सरकार लॉकडाउन को 14 अप्रैल से आगे बढ़ा सकती है. इससे बाजार में उतार-चढ़ाव दिख रहा है. लॉकडाउन की अवधि जितनी अधिक रहेगी अर्थव्यवस्था और कंपनियों पर उसका उतना ही अधिक असर होगा. इसके अलावा निवेशक सरकार से राहत पैकेज के एक और ऐलान की उम्मीद कर रहे हैं. वहीं रेटिंग एजेंसियों के जीडीपी ग्रोथ अनुमान का असर भी भारतीय बाजार पर पड़ा है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-live-update-15/