लगातार कोरोना वायरस की मार झेल रहे शेयर बाजार की हालत सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सुधरी हुई नजर आई. सेंसेक्स 1617.23 अंकों की उछाल के साथ शुक्रवार को 29,905.46 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में भी 282 अंकों की तेजी देखने को मिली. निफ्टी 8,745.45 के स्तर पर पहुंच गया है.
सेंसेक्स शुक्रवार को 172 अंकों की तेजी के साथ 28,460 के स्तर पर खुला था. शुरुआती कारोबार में निफ्टी भी हरे निशान के साथ खुला और वह 68.65 अंकों की तेजी के साथ 8,332.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजार में तेजी दिखी गई थी जिसका असर भारतीय बाजार पर भी देखने को मिला.
वहीं शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 34 पैसे मजबूत होकर 74.78 पर खुला. उधर रिलायंस इंडस्ट्रीज में मुकेश अंबानी, उनकी पत्नी और तीन बच्चों के व्यक्तिगत हिस्सेदारी बढ़ाने के एक दिन बाद कंपनी के शेयरों में चार प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई. बीएसई में आरआईएल के शेयर 8.36 % प्रतिशत उछलकर 993 रुपये पर पहुंच गए, जबकि एनएसई पर भाव 4.36 प्रतिशत बढ़कर 957.75 रुपये हो गया.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/mumbai-nagpur-pune-and-pimpri-chinchwad-closed-all-services-till-31-march-locks-on-mall-in-delhi/