Gujarat Exclusive > हमारी जरूरतें > कोरोना के साये में शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 50 हजार के नीचे पहुंचा

कोरोना के साये में शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 50 हजार के नीचे पहुंचा

0
505

Share Market Update: देश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप का असर शेयर बाजार पर भी देखने को मिल रहा है. निवेशकों के डर के कारण आज शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई. दो फरवरी के बाद आज पहली बार सेंसेक्स 50 हजार के नीचे बंद हुआ. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 1145.44 अंक (2.25 फीसदी) नीचे 49744.32 के स्तर पर बंद हुआ. Share Market Update

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी गिरावट दर्ज की गई. निफ्टी 306.05 अंक यानी 2.04 फीसदी की गिरावट के साथ 14675.70 के स्तर पर बंद हुआ. Share Market Update

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में कोरोना का प्रकोप बढ़ा, मंत्री छगन भुजबल वायरस से संक्रमित

वैश्विक बाजारों के नरम संकेतों के बीच बड़ी कंपनियों के शेयर गिरने से सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक से अधिक लुढ़क गया. बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स एक समय गिरकर 50,685.42 अंक पर आ गया. हालांकि बाद में इसने कुछ नुकसान की भरपाई की. Share Market Update

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 15.78 अंक (0.03 फीसदी) की तेजी के साथ 50905.54 के स्तर पर खुला था. वहीं निफ्टी 17.30 अंक यानी 0.12 फीसदी ऊपर 14999.05 के स्तर पर खुला था. Share Market Update

आज टाटा स्टील, ग्रासिम, हिंडाल्को, जेएसडब्ल्यू स्टील और अडाणी पोर्ट्स के शेयर हरे निशान पर बंद हुए. वहीं इचर मोटर्स, एम एंड एम, टेक महिंद्रा, डॉक्टर रेड्डी और एक्सिस बैंक के शेयर लाल निशान पर बंद हुए. Share Market Update

पिछले हफ्ते का हाल

बीते हफ्ते शुक्रवार को ऑटो, बैंकिंग, वित्त समेत ज्यादातर सेक्टरों के शेयरों में बिकवाली रही. सेंसेक्स बीते सत्र से 435 अंकों की गिरावट के साथ 50,890 पर बंद हुआ और निफ्टी 137 अंकों की गिरावट के साथ 14,982 के करीब ठहरा. Share Market Update

सेंसेक्स बीते सत्र से 434.93 अंकों यानी 0.85 फीसदी की गिरावट के साथ 50,889.76 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी बीते सत्र से 137.20 अंकों यानी 0.91 फीसदी की कमजोरी के साथ 14,981.75 पर बंद हुआ था.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें